दिल्ली में कस्टम अफसर ने एयरपोर्ट पर 3 उज्बेकी सहित 4 को दबोचा, 1 करोड़ का सोना बरामद
Delhi Gold Smuggling Case: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 3 उज्बेकिस्तान के यात्रियों पर शक होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उनसे सख्मी से पूछताछ की, जिससे घबराकर उन्होंने गोल्ड स्मगलिंग की बात स्वीकार की.
Gold Smuggling Case Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गोल्ड स्मगलिंग के दो मामलों में कुल चार स्मगलर्स को गिरफ्तार किया. उनके पास से कुल 1438 ग्राम गोल्ड बरामद हुए. गोल्ड की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने स्मगलिंग की एक गुप्त सूचना के आधार पर 37 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री को इंदौर से दिल्ली आने के दौरान टर्मिनल-3 पर रोका. उसके सामान की एक्स-रे जांच में कुछ संदिग्ध तस्वीरें नजर आई.
कस्टम अधिकारियों ने इसके बाद गहनता से उसके सामानों की तलाशी ली. उसके समान से विदेशी मूल के गोल्ड के 13 टुकड़े बरामद किए, जिसका कुल वजन 999 ग्राम है. इसका बाजार मूल्य 72.72 लाख रुपये हैं.
उज्बेकी यात्री ने सख्ती के बाद कबूल की ये बात
दूसरे मामले में एक खुफिया जानकारी के आधार पर उज्बेकिस्तानी पासपोर्ट होल्डर तीन पुरुष यात्री जो 5 दिसंबर 2024 को फ्लाइट नंबर 6E1802 से अलमाटी से दिल्ली पहुंचे थे, को कस्टम की टीम ने ग्रीन चैनल के बाहर जाने के बाद उनके संदिग्ध व्यवहार के आधार पर जांच के लिए रोका. हालांकि, उनके लगेज के एक्स-रे जांच के दौरान कोई संदिग्ध तस्वीर नहीं देखी गई, न ही यात्रियों के DFMD पर कोई बीप ध्वनि सुनी गई.
इसके बावजूद असामान्य व्यवहार के कारण उन्हें व्यक्तिगत जांच के लिए AIU की पूछताछ रूम में ले जाया गया. जहां उन्होंने अपने रेक्टम में गोल्ड पीस को छूपा कर स्मगलिंग की बात स्वीकार की. उनके रेक्टम से गोल्ड के 8 टुकड़े बरामद किए गए जिसका वजन 439 ग्राम था. दोनों ही मामलों में कस्टम ने बरामद गोल्ड को जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
LG से मिला दरगाह हजरत निजामुद्दीन का प्रतिनिधिमंडल, इस घटना पर जताई चिंता, कहा- 'बांग्लादेश में...'