Delhi Gold Smuggling from Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लगभग 2 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है.
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. फ्लाइट की तलाशी के दौरान कस्टम अधिकारियों ने कुल 2999 ग्राम के वजन का सोना बरामद किया. 12 टुकड़ों में कट किया हुआ सोना गोल्ड बार हिस्से में बंटाा है, जिसे फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था.
सूत्रों से मिली थी तस्करी की सूचना
कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सूत्रों से कस्टम को बैंकॉक से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर कस्टम की टीम ने दिल्ली पहुंचने के बाद, सूचना के आधार पर पूरी फ्लाइट की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान कस्टम की टीम को फ्लाइट के 14वें रो में खिड़की के साइड वाली सीट के नीचे से लगभग तीन किलो (2999 ग्राम) सोने के कट बार बरामद हुए. जिसे बड़ी ही चालाकी से टेप से लपेट कर एक सीरीज में सफेद रस्सी की सहायता से बांध कर, सीट की साईड से बने कैविटी में छिपा कर रखा गया था.
सीट की नीचे बनी कैविटी में रखा था सोना
बरामद कट गोल्ड बार के कुल 12 टुकड़े तस्करी कर बैंकॉक से इंडिया लाये गए थे. जिसे कस्टम ने जब्त कर लिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बैंकॉक में उड़ान भरने से पहले ही सोने के बार को टॉयलेट के अंदर छुपाया गया होगा.
फ्लाइट के दिल्ली में लैंड करने के बाद किसी सफाईकर्मी या अन्य ग्राउंड स्टाफ के द्वारा निकाला जाना था. लेकिन इससे पहले ही कस्टम ने सोने को बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: मई में वोटिंग-डे के अलावा 6 और दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरे महीने की हॉलिडे लिस्ट