Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत, फ्री कार पार्किंग का समय 15 से बढ़ाकर किया 25 मिनट
Delhi: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि पहले फ्री कार पार्किंग का समय 15 मिनट था जो काफी कम था. डायल ने कहा कि इस पहला का उद्देश्य टर्मिनल-3 के बाहर भीड़भाड़ को कम करना है.
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने टर्मिनल-3 (Terminal-3 ) की मल्टीलेवल कार पार्किंग में कार पार्क करने वालों को बड़ी राहत दी है. अब कार मालिक यहां 25 मिनट तक मुफ्त में कार पार्क कर सकते हैं, यानी 25 मिनट की कार पार्किंग के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. आईजीआई एयरपोर्ट (IGIA) की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यह जानकारी दी.डायल ने कहा कि पार्किंग शुल्क (Parking Fee) 25 मिनट के बाद लागू होंगे. उसने कहा कि इससे पहले 15 मिनट के बाद ही पार्किंग शुल्क बसूला जाता था, लेकिन अब इसमें 10 मिनट और बढ़ाए गए हैं. डायल के अधिकारियों ने कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाना, लेन-3 और टर्मिनल-3 के बाहर फोरकोर्ट क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना है है.
सीधे कार पार्किंग एरिया से गंतव्य के लिए जा सकेंगे यात्री
अधिकारियों ने कहा कि टर्मिनल-3 पर पहले जब कोई पहुंचता था तो उसे एयरपोर्ट के बाहर लेन-3 में इंतजार करना पड़ता था, कई बार पुलिसकर्मी उन्हें वहां से हटा भी देते थे, इस समस्या को देखते हुए डायल ने मल्टीलेवल कार पार्किंग में मुफ्त कार पार्किंग की सुविधा को अब 25 मिनट के लिए कर दिया है. अब यात्री टर्मिनल-3 से सीधे कार पार्किंग एरिया में पहुंचकर अपने घर को जा सकेंगे.
टर्मिनल-3 के बाहर भीड़भाड़ से मिलेगी राहत
अधिकारी ने कहा कि पहले 15 मिनट से ऊपर हो जाने पर 30 मिनट तक प्राइवेट वाहनों को 120 रुपए , कॉमर्शियल वाहनों को 200 रुपए देने होते थे, यह समय बहुत जल्द खत्म हो जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर लोगों और वाहन चालकों को सुविधा दी गई है. इस सुविधा के ऐलान के बाद आईजीआई ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और बताया कि लोग इस सुविधा का लाभ लेते नजर आ रहे हैं और अब टर्मिनल-3 के बाहर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं है.
नई पहल पर यात्रियों ने क्या कहा
हालांकि यात्रियों ने आईजीआई की इस पहल पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. मधुर अरोरा नाम के एक यात्री ने कहा कि पार्किंग के समय को तो बढ़ाया गया है लेकिन लिफ्ट नहीं बढ़ाई गई हैं. लेवल 0 से लेवल एक तक पहुंचने में उन्हें 15 मिनट का समय लग गया. उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को ज्यादा बेहतर अनुभव नहीं हुआ है. वहीं एक दूसरे यात्री मुकुल ने कहा कि पीक आवर्स में घरेलू उड़ानों के आने पर काफी भीड़भाड़ है. पीक आवर्स में आसान निकासी के लिए हमें फिर से इस प्लान पर विचार करने की जरूरत है. डायल ने इस सुविधा की शुरुआत 17 अगस्त को ही कर दी थी. डायल के एक प्रवक्ता ने कहा कि मल्टी लेवल कार पार्किंग तक वाहनों को पहुंचाने के लिए हमने सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की है, हम सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को इसको लेकर अपडेट दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: