Delhi Airport अथॉरिटी ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये सलाह
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी में किसान संगठनों के दिल्ली मार्च (Delhi March) को ध्यान में रखते हुए मंगलवार के लिए एडवाइजरी (Delhi Airport Advisory) जारी की.
![Delhi Airport अथॉरिटी ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये सलाह Delhi Airport issued advisory to passengers said use delhi metro for transportation Farmers Protest Delhi Airport अथॉरिटी ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/9ad9a85a9da4445c14e36eb494b770461707792545202645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी में किसान संगठनों के दिल्ली मार्च (Delhi March) को ध्यान में रखते हुए मंगलवार के लिए एडवाइजरी (Delhi Airport Advisory) जारी की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है. यात्रियों को चाहिए कि वे फार्मर्स प्रोटेस्ट (Farmer's Protest) के मद्देनजर सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के रूप में एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के लिए दिल्ली मेट्रो मैजेंटा लाइन और टर्मिनल 3 के लिए एयरपोर्ट मेट्रो (Airport Metro) का आवागमन के लिए लाभ उठाएं. ऐसा करने से किसानों के प्रोटेस्ट के दौरान आवाजाही में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है.
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक एडवाइजरी प्रभावी रहेगा. कमर्शियलस वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 12 फरवरी से लागू हैं. ऐसे में यात्री एयरपोर्ट तक आगमन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन के अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के रूप में एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के लिए मैजेंटा लाइन और टर्मिनल 3 के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने के लिए सलाह देते हैं.
Due to the anticipated farmers' protest at different Delhi borders starting today, there will be traffic diversions in effect. For commercial vehicles, traffic restrictions and diversions will be implemented from 12th Feb. To ensure timely arrival, we strongly encourage… pic.twitter.com/15IBk8yJ6p
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों का दिल्ली चलो मार्च आज
पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान संगठनों ने एमएसपी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को दिल्ली मार्च का आह्वान किया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सीलबंदी जैसे हालात है. दिल्ली पुलिस ने धारा 144 प्रभाव में है. सभी तरह की सामूहिक गतिविधियों पर रोक है. पूरे दिल्ली में पुलिस अलर्ट मोड में हैं. सभी से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है. ऐसा न करने पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)