(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Airport: विमानों पर मौसम की मार, कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सैकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित
Delhi News: उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है. वहीं बीते हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कोहरे का जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है.
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर 24 घंटे में लगभग 2 लाख यात्री राज्यों और विदेश के लिए आवागमन करते हैं. प्रमुख त्योहारों और मौकों पर यह संख्या और बढ़ जाती है. वहीं उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शीतलहर ने दस्तक दे दी है और दिल्ली सहित अनेक राज्यों में कोहरे (Fog) का भी जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले सैकड़ों विमान कोहरे की वजह से प्रभावित हुए हैं, जिसको लेकर यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. गंतव्य तक सही समय से न पहुंच पाने की वजह से एयरपोर्ट पर कई यात्री परेशान भी दिख रहे हैं.
उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है. वहीं बीते हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कोहरे का जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है. खास तौर पर सुबह घने कोहरे की वजह से आवागमन भी काफी प्रभावित हो रहा है. अब इसका प्रभाव विमानों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 4 दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए लगभग 100 से अधिक फ्लाइट कोहरे की वजह से बाधित हुई हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं.
नए साल पर और बढ़ेगी यात्रियों की भीड़
विमान विलंब होने की वजह से यात्री एयरपोर्ट पर काफी परेशान दिखाई दिए. समय से अपने गंतव्य तक न पहुंच पाने की वजह से यात्रियों को अनेक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. बीते हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर अनेक अव्यवस्थाओं ने यात्रियों के सामने एक नई चुनौती खड़ा कर दी थी. हालांकि, केंद्रीय उड्डयन मंत्री और एयरपोर्ट प्रशासन के संज्ञान लेने के बाद धीरे-धीरे उन व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है, लेकिन नए साल पर दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या और बढ़ने का भी पूरा अनुमान है.
जनवरी के पहले सप्ताह तक रह सकता है कोहरे का प्रभाव
वहीं दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से भी आशंका जताई गई है कि जनवरी पहले सप्ताह तक उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का प्रभाव देखा जा सकता है, जिसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के आवागमन बाधित होना भी यात्रियों के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. अब दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन पर एक बार फिर से बेहतर व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रण करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS: एम्स के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को नहीं लेनी होगी पर्ची! जानें- वायरल मैसेज की सच्चाई