दिल्ली हवाई अड्डे का नया हाईटेक टी1 टर्मिनल बनकर तैयार, जानें- कब से शुरू होंगी उड़ानें, क्या है इसकी खासियत?
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट का टी1 टर्मिनल की छत का एक हिस्सा भारी बारिश के दौरान ढह गया था. उसके बाद वहां से हवाई सेवाओं का परिचालन रोक दिया गया था. बहुत जल्द हवाई उड़ानें शुरू होंगी.
![दिल्ली हवाई अड्डे का नया हाईटेक टी1 टर्मिनल बनकर तैयार, जानें- कब से शुरू होंगी उड़ानें, क्या है इसकी खासियत? Delhi airport new hi-tech T1 terminal become operational from 17th august 2024 dial anounced दिल्ली हवाई अड्डे का नया हाईटेक टी1 टर्मिनल बनकर तैयार, जानें- कब से शुरू होंगी उड़ानें, क्या है इसकी खासियत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/57398b655468131e10af735c267751e21723711712929645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Airport Latest News: देश की राजधानी दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने 14 अगस्त को जारी बयान में कहा कि नया हाईटेक टी1 टर्मिनल बनकर तैयार है. यह 17 अगस्त से परिचालन में आ जाएगा. हाईटेक टी1 टर्मिनल से हवाई सेवा शुरू होते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक का दबाव पहले से कम हो जाएगा और हवाई सेवाओं का परिचालन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा.
दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर से ये भी कहा गया है कि एयरलाइन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट अपने घरेलू परिचालन का एक बड़ा हिस्सा नए टर्मिनल पर ले जाने की तैयारी में है.
स्पाइसजेट और इंडिगो अपनी फ्लाइट को करेगी शिफ्ट
डायल ने अपने बयान में कहा, “योजना के अनुसार स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानों को टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी. इसके बाद इंडिगो दो सितंबर से अपनी 34 उड़ानों को टी2 और टी3 से वापस टी1 पर ले जाएगी.”
नए टर्मिनल एक का उद्घाटन मार्च में हुआ था. दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं. नया टर्मिनल डायल द्वारा चरण 3ए विस्तार परियोजना के भाग के रूप में विकसित किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट का टी1 टर्मिनल की छत का एक हिस्सा जून में भारी बारिश के दौरान ढह जाने के बाद वहां पर परिचालन रोक दिया गया था. उसके बाद स्पाइसजेट और इंडिगो की एयरलाइनों डायल द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलने तक टर्मिनल एक और टर्मिनल तीन से ऑपरेशन करने के लिए रीशिड्यूल किया गया था. अब इसकी दोबारा शुरुआत होने से यहां सब सामान्य हो जाएगा.
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर नया हाईटेक टर्मिनल1 का एक हिस्सा जुलाई में भारी बारिश के दौरान गिर गया था. उसके बाद से यहां की उड़ानें प्रभावित हुई थीं. इस घटना को लेकर विरोधी पार्टी के नेताओं ने हवाई सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए थे.
Delhi: नौ साल का लड़का मां को बताकर मौसी के घर, अगली सुबह तालाब में मिला उसका शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)