IGI airport Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) 2022 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों (Delhi Airport world Ninth Busiest Airport) में नौवें स्थान पर रहा. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI Report 2022) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक हवाई अड्डे पर इस दौरान 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ. एसीआई की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 9.37 करोड़ यात्री शीर्ष पर रहा. इसके बाद डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट 7.34 करोड़ यात्री, डेनवर एयरपोर्ट 6.93 करोड़ यात्री और शिकागो ओ'हरे एयरपोर्ट 6.83 करोड़ यात्री का स्थान रहा.


एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने 5 अप्रैल को जारी बयान में बताया कि दुनिया के व्यस्त हवाई अड्डों में पांचवें स्थान पर दुबई एयरपोर्ट 6.61 करोड़ यात्री, सातवें स्थान पर इस्ताम्बुल एयरपोर्ट 6.43 करोड़ यात्री, आठवें स्थान पर लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट, नौवें स्थान पर दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट और 10वें स्थान पर पेरिस चार्ल्स डे गौले एयरपोर्ट रहे.


दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट


एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की रिपोर्ट सामने आने के बाद आईजीएआई की परिचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डा शीर्ष 10 व्यस्त हवाई अड्डों में स्थान बनाने वाला दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र हवाई अड्डा है. दिल्ली हवाई अड्डे ने 2019 में 17वीं और 2021 की 13वीं रैंकिंग से सुधार किया है. एसीआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे पर 2022 में 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ. बता दें कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और सबसे अच्छे एयरपोर्ट सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट है. कोरोना महामारी के समय दो साल तक के लिए ये खिताब कतर के नाम था, लेकिन अब ये बाजी सिंगापुर ने मार ली है. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स 2023 के मुताबिक एशियाई चांगी एयरपोर्ट सिंगापुर ने दोहा के हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है.


यह भी पढ़ें:  Hanuman Jaynti Shobha yatra: आज हनुमान जयंती पर दिल्ली के सड़कों पर उमड़ेगी भारी भीड़, राजधानी की ट्रैफिक पर भी पड़ सकता है असर