Delhi Airport पर अगले 6 दिनों तक 2.25 घंटे विमानों की टेक ऑफ और लैंडिंग पर ब्रेक, ये है बड़ी वजह
Delhi IGI Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 से 26 जनवरी तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सभी उड़ान पर पाबंदी रहेगी. इस अवधि में न तो कोई विमान उड़ान भर सकेगी और न ही लैंड कर सकती है.
Delhi News: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के मद्देनजर डायल ने सुरक्षा के दृष्टि से एक नोटम जारी कर बताया है कि कल शुक्रवार से लेकर आठ दिनों तक आईजीआई एयरपोर्ट पर हर दिन 2 घंटे 25 मिनट के लिए सभी उड़ानों की आवाजाही पर रोक रहेगी. यह आदेश 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. इसके मुताबिक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सभी के उड़ान पर पाबंदी रहेगी. इस अवधि में बताए गए समय के दौरान न तो कोई विमान उड़ान भर सकेगी और न ही लैंड कर सकती है.
29 जनवरी के बाद भी लग सकता है प्रतिबंध
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि नोटम यानि नोटिस टू एयरमेन के मुताबिक 19 से 26 जनवरी के बीच 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक सवा दो घंटे के दौरान दिल्ली के एयरपोर्ट से कोई भी विमान और टेक ऑफ और लैंड नहीं करेगी. वहीं, 19 से 25 जनवरी के बीच और 26 और 29 जनवरी को भी दिल्ली एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कदम का फ्लाइट्स पर ज्यादा कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. दरअसल, इन दिनों इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और इंडियन आर्मी के हेलिकॉप्टर के साथ-साथ राज्य के स्वामित्व वाले विमान-हेलीकॉप्टर भी लगातार उड़ान भर रहे हैं. राज्य के राज्यपाल और कई मुख्यमंत्री भी लगातार उड़ान भर रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा का सख्त पहरा
भारत 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा. इसी के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें कई प्रसिद्ध हस्तियां समारोह के लिए भारत आएंगे. इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं, जो इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं.
मेट्रो में भी बढ़ी सुरक्षा
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उसी के तहत कल 19 जनवरी से सभी स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा जांच तेज कर दी गई है. ये 27 जनवरी तक जारी रहेंगे. यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारों से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए कहा गया है. सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है.
Rouse Avenue Court ने संजय-मनीष को नहीं दी राहत, हिरासत की अवधि 3 फरवरी तक बढ़ाई