Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी वीजा के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी वीजा के मामले में एक अहम सफलता हासिल करते हुए एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. यह एजेंट पंजाब का रहने वाला है और इस पर एक यात्री के पासपोर्ट पर नकली शेंगेन वीजा लगाने और उसे नीदरलैंड भेजने की योजना बनाने का आरोप है. 


बीते 4-5 मार्च 2025 की रात को हरियाणा के फतेहाबाद निवासी संदीप कुमार (40) आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचे. वह इस्तांबुल होते हुए नीदरलैंड जाने वाला था. जांच के दौरान उनके पासपोर्ट पर चिपका शेंगेन वीजा फर्जी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. जांच के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.


जांच और गिरफ्तारी


जांच के दौरान यात्री संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके कुछ रिश्तेदार पहले से नीदरलैंड में रहते हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसलिए उसने भी वहां जाने का मन बनाया. इसी सिलसिले में वह एक एजेंट कुलदीप शर्मा के संपर्क में आया, जिसने उसे 11 लाख रुपये में यात्रा की पूरी व्यवस्था करने का वादा किया.


पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किए और तकनीकी निगरानी एवं खुफिया जानकारी के आधार पर कुलदीप शर्मा (36), निवासी रामपुरा, बठिंडा, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह साल 2021 से ऐसे गिरोहों के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने का काम कर रहा था. 


बता दें कि अवैध रूप वीजा जारी करने या इस तरह अवैध तरीके से वीजा लेकर विदेश जाने वालों पर पुलिस की ओर से सख्ती जारी है. समय-समय पर गहन जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाती है.



इसे भी पढ़ें: स्कूटी से जनता के बीच पहुंचे दिल्ली के मंत्री आशीष सूद, सुनी समस्याएं और मौके पर कराए समाधान