Delhi Fraud Case: दिल्ली कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फ़र्ज़ी कागजातों की मदद से विदेश भेजने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने एक महिला एजेंट और दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बड़ी संख्या में नकली आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य कागजात बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गिरोह दो नेपाली नागरिकों को भारत के फर्जी कागज़ात आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य कागजात बनवाकर कंबोडिया भेज रहे थे.


कैसे हुआ भंडाफोड़


दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर की रात को 2 यात्री दिनेश सुब्बा और श्याम सुब्बा कंबोडिया के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जांच के दौरान शक होने पर इनके कागजात को खंगाला गया तो पता चला कि दोनों नेपाली नागरिक हैं,  लेकिन जालसाजी से इन्होंने भारतीय पासपोर्ट हासिल किया हुआ है. पूछताछ के बाद इन दोनों का असली नाम हस्तमन सीलिंग और प्रवीण सावड़ें पता चला. पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग नेपाल बॉर्डर से साल 2023 में भारत आए थे. यहीं पर इन्होंने एक एजेंट को 10 लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद एजेंट ने ही इन्हें कंबोडिया जाने के लिए भारतीय पासपोर्ट मुहैय्या कराया था.


महिला एजेंट की हुई गिरफ्तारी


दिल्ली पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ के बाद तबस्सुम नाम की एजेंट का पता चला और फिर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रहने वाली तबस्सुम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तबस्सुम ने बताया कि कहीं 2 साल पहले अनिल लामा और सुब्बा नाम के शख्स के संपर्क में आई थी. इन्होंने ही दोनों नेपाली नागरिक के फर्जी भारतीय डॉक्यूमेंट तैयार कर पासपोर्ट बनवाया था. तबस्सुम ने पूछताछ में यह भी बताया कि 10 लाख रुपए में से इसके हिस्से में 3 लाख रुपये आए थे.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने की कवायद, LG ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती को दी मंजूरी