Delhi Weather Impact on Air Service: नये साल की शुरुआती दिनों से ही दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारतीय राज्यों में ठंड का कहर जारी है. सेामवार को इस मौसम का सबसे सर्द और रिकॉर्डतोड़ कोहरे वाला दिन साबित हुआ. कोहरे ने जमीन से लेकर आसमान तक की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली की 20 से ज्यादा विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. विमान सेवाओं के प्रभावित होने की वजह से हजारों या​त्रियों को कंपकपा देने वाली ठंड में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. 


इतना ही नहीं, विमान से बाहर से आने वाले यात्री किसी तरह एयरपोर्ट से बाहर निकल भी गए तो दिल्ली की सड़कों पर भीषण कोहरे की वजह से वो कुछ किलोमीटर की दूरी घंटों में सफर कर पा रहे हैं. 


विमानन कंपनियां फ्लाइट ​रीशेड्यूल करने के लिए मजबूर 
ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से करीब 20 फ्लाइटें लेट हुई हैं. कोहरे के कारण देरी की वजह से विमानन कंपनियें को फ्लाइट आपरेशन के काम को नये सिरे से रीशेड्यूल करना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


 विमानन कंपनियों ने जारी की एडवाजरी 
कोहरे की वजह से सोमवार को एक बार फिर से दिल्ली एयरपोर्ट से दूसरे राज्य और देश के अन्य शहरों की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं. उड़ानों में विलंब और डायवर्ट होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्री काफी परेशान दिखाई दिए. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने भी अपने-अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को फोन पर या ईमेल व व्हाट्सअप के जरिए मौसम खराब होने की सूचना दी जा रही हैं. साथ ही यात्रियों से ये भी कहा जा रहा है कि विमानों की समय सारणी और अपडेट चेक करते रहें, ताकि घर से निकलने के बाद आपको रास्ते में परेशानी न हो. 


यह भी पढ़ें: MCD में AAP और बीजेपी के बीच तकरार जारी, यहां जानें- क्या है विवाद की तीन बड़ी वजहे