Delhi Airport Terminal T3 to T1 Closed: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से टर्मिनल 1 तक अगले तीन सप्ताह तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी, क्योंकि वहां अपग्रेडेशन कार्य जारी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा, "अंडरपास के माध्यम से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 को टर्मिनल 1 से जोड़ने वाले कैरिजवे पर यातायात आज (शनिवार) से तीन सप्ताह के लिए निलंबित रहेगा."
हालांकि अधिकारियों ने कहा कि टी-1 से टी-3 को जोड़ने वाला कैरिजवे टर्मिनल टी-1 से आने वाले ट्रैफिक के आवागमन के लिए खुला रहेगा। एक अधिकारी ने कहा, "यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं." अधिकारी ने आगे उन राहगीरों को सलाह दी, जो टी-3 से टी-1 की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्री रैडिसन राउंडअबाउट के माध्यम से टी-1 तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 48 या एनएच 8) ले सकते हैं.
इस बात की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि टर्मिनल 3 से टर्मिनल 1 तक यात्रा का समय अगले तीन हफ्तों के लिए 20-25 मिनट से 10-15 मिनट तक बढ़ सकता है. इसलिए हवाई यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट ने इस बात की जानकारी ट्विटर भी शेयर करके यात्रियों को जानकारी दी है कि वह अगले तीन सप्ताह तक इन टर्मिनलों पर होकर यात्रा करने से बचें.