Delhi News: वैश्विक यात्रा संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा मार्च में दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा था. ओएजी की रिपोर्ट में कहा गया है, 'अटलांटा पहले स्थान पर कायम है, दुबई इस महीने (मार्च) में दिल्ली से पिछड़ गया है जो पिछले महीने (फरवरी) में तीसरे स्थान पर था.'
महामारी के पहले था 23वें स्थान पर
दिल्ली हवाई अड्डा कोरोना महामारी से पहले मार्च 2019 में 23वें स्थान पर था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल मार्च में, अमेरिका के अटलांटा, भारत के दिल्ली और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई हवाई अड्डों पर क्रमश: 44.2 लाख यात्री, 36.1 लाख यात्री और 35.5 लाख यात्री आए.
कोरोना ने किया है दुनिया को बुरी तरह प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (डायल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी ने दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया था. यात्रा प्रतिबंधों ने लगातार दो वर्षों तक यात्रा और पर्यटन क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था.'
सरकार द्वारा दिए गए ढील का उद्योग को हुआ है फायदा
जयपुरियार ने कहा कि लेकिन अब, दुनिया भर में टीका ले चुके लोगों की संख्या में वृद्धि के साथ सरकारें यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं और धीरे-धीरे अपनी सीमाएं खोल रही हैं. भारत ने पिछले महीने अपनी सीमाएं खोल दी हैं और पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी है. इन कदमों से यात्रा और पर्यटन उद्योग को काफी मदद मिली है और हवाई यात्रा को जरूरी बढ़ावा मिला है.
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 5744 हुई