लाल किला के रामलीला कार्यक्रम में पहुंचे Singham Again के स्टार्स, अजय-करीना और रोहित शेट्टी ने किया रावण दहन
Vijayadashami 2024: फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अजय देवगन और एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ सांसद मनोज तिवारी लाल किला के रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सितारों ने रावण दहन भी किया.
Delhi News: इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) इन दिनों काफी चर्चा में है. वहीं पिछले दिनों ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस के बीच इसे लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है. इसी बीच फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी, एक्टर अजय देवगन और करीना कपूर खान शनिवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली में लव कुश रामलीला कमेटी के विजयादशमी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सितारों ने रावण का पुतला दहन किया.
इस दौरान लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व की समस्त देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा लीला कमेटी के कहने पर बॉलीवुड के जाने माने सुपर स्टार अजय देवगन, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ एक्टर सांसद मनोज तिवारी, दशहरा पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में लव कुश रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए.
120 फीट लंबा बना रावण का पुतला
चारों स्टार्स ने प्रभु श्री राम को तिलक लगाकर प्रभु की चरण वंदना की और उनसे आशीर्वाद लिया. मंच पर लीला कमेटी के प्रधान अर्जुन कुमार ने फिल्म स्टार्स को शक्ति का प्रतीक गदा, प्रभु श्रीराम की मूर्ति और पट्टका पहनाकर सम्मानित किया. इसके बाद रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया. अर्जुन कुमार ने बताया, रामलीला स्थल पर 120-110-100 फीट लंबा रावण, कुंभकरण, मेघनाद का पुतला मुख्य आर्कषण का केन्द्र था.
जब रावण के पुतले पर तीर चलाया गया, तो नाभी से अमृत गिरा, आंखों से खून के आंसू गिर रहे थे, हाथ की तलवारें घुमती नजर आ रही थी, गले की मालाएं रंग-बिरंगी अलग-अलग नजर आ रही थी. साथ ही हे राम, हे राम का जयघोष सुनाई दे रहा था. उन्होंने कहा, रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले के अलावा चौथा पुतला महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अत्याचारियों का जलाया गया.