Akbar Road Renaming: शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलने की मांग, दिल्ली बीजेपी का NDMC को लेटर
Delhi News: दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने NDMC को एक पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम, देश के पहले सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने की मांग की है.
![Akbar Road Renaming: शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलने की मांग, दिल्ली बीजेपी का NDMC को लेटर delhi akbar road should be named in honour of cds bipin rawat Akbar Road Renaming: शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलने की मांग, दिल्ली बीजेपी का NDMC को लेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/22b7c30ea9dd147e3d154de79959c897_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akbar Road Renaming News: दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) से मांग की है कि देश के पहले सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर उन्हीं के नाम पर कर दिया जाए. बता दें कि बीते दिनों एक हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल नवीन कुमार ने आखिरी हफ्ते में NDMC चेयरमैन को एक लेटर लिखकर लुटियंस दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलकर शहीद जनरल बिपिन के नाम पर करने की मांग की थी.
NDMC चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने दिया ये जबाव
बीजेपी मीडिया प्रमुख नवीन कुमार अपने पत्र में लिखा है कि आपसे गुजारिश है कि अकबर रोड का नाम बदलकर जनरल रावत के नाम पर कर देना चाहिए, यही उन्हें असली श्रद्धांजलि होगी. वहीं इस मामले पर NDMC चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने कहा कि हम अपने अधिकार क्षेत्र में किसी सड़क का नाम शहीद जनरल रावत के नाम पर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन नाम एक प्रक्रिया के तहत बदला जाता है. हम इसपर विचार करेंगे कि इसे कैसे करना है और किस रोड का नाम बदलना है. चेयरमैन ने यह भी कहा कि हमें जनरल बिपिन रावत के नाम पर किसी सड़क का नाम करने को लेकर कई सारे लेटर मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)