Delhi Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जैसे राज्यों के बाद अब राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी सड़कों के नाम बदले जाने की मांग उठने लगी है. अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासंघ (Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasangh) ने दिल्ली के अकबर रोड (Akbar Road) का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड (Maharana Pratap Road) किए जाने की मांग की है, जिसको लेकर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकात की.


ये स्वतंत्रता सेनानियों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी
अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासंघ की ओर से अकबर रोड का नाम बदले जाने को लेकर एनडीएमसी उपाध्यक्ष को पत्र सौंपा गया. उन्होंने कहा है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है, ऐसे में यदि एनडीएमसी अकबर रोड का नाम बदलकर वीर योद्धा महाराणा प्रताप रोड के नाम पर करती है तो ये स्वतंत्रता सेनानियों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.




मुगलों के खिलाफ लड़ी लड़ाई 
इसके साथ ही एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप एक क्षत्रिय और वीर योद्धा थे जिन्होंने राजपूताना की धरती पर जीवनभर संघर्ष किया, मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उन्होंने अपने काल के दौरान कई युद्धों में अपना गौरव परचम लहराया. हमारे राजपूताना के इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप का नाम सर्वोपरि है, वो एक राजसी और कुशल योद्धा थे और बचपन से ही वीर बहादुर थे. एनडीएमसी के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संविधान में सड़कों के नामकरण में परिवर्तन के लिए जो उचित प्रक्रिया और दिशा निर्देश हैं उसका पालन करते हुए हम इस पर विचार करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, हल्की बारिश होने की है संभावना


Delhi MCD Encroachment:कल्याणपुरी में अवैध कब्जों पर चला MCD का बुलडोजर, AAP विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया