Delhi Alcohol Sale: Diwali पर दिल्ली में Liquor की जमकर हुई बिक्री, 2022 की तुलना में इस बार कितना हुआ इजाफा
Delhi Liquor Sale: पिछले साल दिवाली से पहले दो हफ्ते की अवधि में बिकने वाली शराब की बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी. इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है.
Delhi News: दिवाली के मौके पर दिल्ली में शराब की बिक्री (Delhi Alcohol Sale) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इजाफा देखी गई. दिवाली से पहले पखवाड़े के दौरान शराब की बिक्री में बोतलों की औसत संख्या के लिहाज से 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. उत्पाद शुल्क विभाग (Delhi excise Department) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल दिवाली (Diwali) से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बिकी थीं. जबकि इस साल आखिरी 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिकीं.
दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार 6 नवंबर को 14.25 लाख बोतलें बेची गई. 7 नवंबर को यह बढ़कर क्रमश: 17.27 लाख बोतलें और 8 नवंबर को 17.33 लाख बोतलें हो गईं. पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बेची गई थीं. जबकि पिछले साल दिवाली से पहले दो हफ्ते की अवधि में बिकने वाली बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी और इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़ों की गणना अभी बाकी है.
फेस्टिव सीजन होती है ज्यादा बिक्री
दिल्ली उत्पाद विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अक्टूबर से फेस्टिव सीजन चरम पर है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत दुर्गा पूजा समारोह के साथ 20 अक्टूबर से हुई थी. दो अक्टूबर को गांधी जयंती, दशहरा और वाल्मिकी जयंती को तीन शुष्क दिन भी थे. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन और शुष्क दिनों के कारण बिक्री बढ़ जाती है. अक्टूबर और नवंबर में आमतौर पर बड़ी संख्या में शुष्क दिन होते हैं. ज्यादा सेल होने की वजह से सभी शराब की दुकानों पर भीड़ भी बढ़ जाती है. यानी प्रति दिन औसत बिक्री बढ़ जाती है. तीन दिनों के आंकड़े सामने आने के बाद बिक्री के अनुमानों में और ज्यादे का इजाफा हो सकता है.
Delhi AQI: गोपाल राय का हमला, कहा- 'बीजेपी चाहती थी दिवाली पर दिल्ली में पटाखे चले'