(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: मामूली विवाद में सनका दिमाग, शख्स ने कई लोगों पर चढ़ा दी कार, खौफनाक CCTV फुटेज आया
Alipur Car CCTV: दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Delhi Car Incident: दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली विवाद के बाद एक कार चालक द्वारा कई लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामना आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना 26 अक्टूबर की है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक कार सवार जिसकी एक शख्स से मामूली कहासुनी होती है, और वो गाड़ी से उतरता है, और थोड़ी देर बाद फिर गाड़ी में बैठकर सामने खड़े कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा देता है और वहां से फरार हो जाता है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नरेला के SRHC अस्पताल पहुंचाया गया. गनीमत रही कि किसी की इस घटना में जान नहीं गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 अक्टूबर की रात को उन्हें एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई जिसमें इस घटना की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद अलीपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस अलीपुर के नेहरू एनक्लेव इलाके में घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन मौके पर ना तो शिकायतकर्त और ना ही कोई चश्मदीद गवाह मौजूद था.
#दिल्ली के अलीपुर में एक कार सवार मामूली झगड़े के बाद लोगों पर गाड़ी ही चढ़ाकर फरार हो गया, ये तो हद है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.#DelhiCrime @DelhiPolice pic.twitter.com/wp9ictVcDo
— Poonam Panoriya (@Poonampanoriya) October 28, 2022
पुलिस को पता लगा कि तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो शिकायतकर्ता और चश्मदीद गवाह राजकुमार से पूरी घटना को लेकर जानकारी ली. इसमें बताया कि वह 26 अक्टूबर रात 9:00 बजे अपने परिवार के सदस्य के साथ घर के बाहर मौजूद था तभी एक क्रेटा गाड़ी चला रहा युवक जिसकी बहस एक बाइक सवार से होती है फिर वहां मौजूद लोग दोनों का झगड़ा शांत करवाने के लिए आते हैं. तभी आरोपी चालक गुस्से में गाड़ी में बैठकर वहां मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ाकर फरार हो जाता है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत FIR दर्ज कर ली है. आरोपी का नाम नितिन है जिसे अलीपुर से गिरफ्तार किया गया है.