Delhi Gym and Fitness Center Reopen: शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की एक महत्वपूर्ण बैठक में करीब डेढ़ महीने बाद दिल्ली में फिर से जिम और फिटनेस सेंटरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. दिल्ली में अब 7 फरवरी यानी सोमवार से सभी जिम और फिटनेस सेंटर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे.


जिम और फिटनेस सेंटरों को खोलने पर बनी सहमति


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे हुई. बैठक में दिल्ली में लगी तमाम पाबंदियों को लेकर फैसला लिया गया. जिसमें जिम और फिटनेस सेंटरों को फिर से खोलने पर भी सहमति बनी. जिसके बाद सोमवार यानी 7 फरवरी से दिल्ली में सभी जिम और फिटनेस सेंटर खोले जा सकेंगे. 


डीडीएमए की गाइडलाइंस के बाद संचालकों में राहत


डीडीएमए की गाइडलाइंस आने के बाद दिल्ली के जिम संचालकों ने राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले डेढ़ महीने से जिम बंद होने के चलते जिम मालिकों को काफी परेशानी हो रही थी. उनका कहना था कि जिम का रेंट, बिजली, पानी आदि का किराया जो उन्हें जिम बंद होने के बाद भी भरना पड़ रहा था. इसके अलावा जिम में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी देना भी मुश्किल हो रहा था.


दिल्ली जिम एसोसिएशन ने किया फैसले का स्वागत


दिल्ली जिम एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट चिराग सेठी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि दिल्ली में अब एक बार फिर से फिटनेस पटरी पर लौटेगी. उन्होंने बताया कि जिम बंद होने के चलते न केवल जिम संचालक परेशान थे बल्कि फिटनेस प्रेमी भी काफी उदास थे. जो लोग रोजाना जिम में आते हैं वह लोग नहीं आ पा रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर के आखिर में सरकार ने जिम को बंद किए जाने का फैसला लिया था. जिसके बाद अब करीब डेढ़ महीने बाद 7 फरवरी से जिम फिर से खोले जा सकेंगे.


सभी नियमों का किया जाता है पालन 


उन्होंने कहा कि दिल्ली जिम एसोसिएशन ने सरकार से दिल्ली के जिम और फिटनेस सेंटरो को येलो जोन से हटाने की अपील की है. जिम एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आते हैं और एक्सरसाइज करते हैं. कोरोना काल में जिम और फिटनेस सेंटर में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. सभी नियमों का पालन करते हुए ही जिम चलाए जा रहे हैं. ऐसे में जिम को बंद नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि इस बीमारी से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा शारीरिक स्वास्थ्य जरूरी है. दिल्ली सरकार हो या फिर केंद्र सरकार हर कोई शारीरिक स्वास्थ्य, योगा और व्यायाम पर जोर देती है. बावजूद इसके जिम और फिटनेस सेंटरों को बार-बार बंद कर दिया जाता है.


आर्थिक संकट का करना पड़ा था सामना


उन्होंने बताया कि जब से यह बीमारी आई है तब से पिछले 2 सालों में करीब 10 महीनों तक जिम बंद रहे हैं. जिसके कारण जिम कारोबारियों को बेहद नुकसान हुआ है. जिन संचालक सड़क पर आ गए हैं. कई संचालकों को अपने जिम बेचन पड़े हैं क्योंकि वह लाखों रुपए का किराया नहीं दे पा रहे थे.


जिम संचालकों को दिए गए निर्देश


डीडीएमए की गाइडलाइन के मुताबिक 7 फरवरी यानी सोमवार से दिल्ली में सभी जिम और फिटनेस सेंटर खोले जा सकेंगे लेकिन इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद अनिवार्य होगा. जिम संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिम में रोटेशन के मुताबिक ही लोगों को बुलाए.


एक समय पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो. इसके साथ ही उचित दूरी के साथ ही लोग जिम और फिटनेस सेंटर में एक्सरसाइज करें. जिम में इस्तेमाल होने वाले सभी इक्विपमेंट्स को बार-बार सैनिटाइज किया जाए. वहीं जिम में आने वाले प्रति व्यक्ति को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. पानी की बोतल और टॉवल साथ लाना होगा. वहीं एक्सरसाइज करते समय फेसशील्ड करें जिससे कि कोरोना से बचाव हो सके.


ये भी पढ़ें-


Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खोलने की मिली परमिशन


Delhi MLA Salary: एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम है दिल्ली के विधायक की सैलरी! जानें कितना मिलता है वेतन?