Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी. 6 साल प्यार में रहने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल के बीच अचानक ऐसा क्या हो गया जो आरोपी प्रेमी को अपनी प्रेमिका की जान लेनी पड़ी? दरअसल आरोपी अपनी महिला साथी के साथ दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में लिव-इन में रह रहा था. दोनों में काफी प्यार था. समय बीतता गया और प्यार बढ़ता गया.


अचानक 6 साल बाद महिला ने अपने प्रेमी को उसके दोस्तों के साथ जो करते देखा उसके बाद उसके साथी पुरुष ने छुपाने के लिए अपने प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश की. गंभीर रूप से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आखिरकार 9 दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद महिला की मौत हो गई.


हॉस्पिटल से मिली थी पुलिस को सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान, मोनिका (28) (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. वो बलबीर विहार की रहने वाली थी और एक शू-फैक्ट्री में काम करती थी. 11 फरवरी को एसजीएम हॉस्पिटल से एक महिला को बर्न इंजरी की वजह से एडमिट किए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्हें, महिला के बयान देने की स्थिति में नहीं होने का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने उसे आगे के इलाज के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल और फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया.


पति को छोड़ कर रह रही थी लिव-इन में
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और पिछले 6 साल से मोहित नाम के शख्स के साथ लिव-इन में बलबीर विहार इलाके में रह रही थी. उसके पति से उसे 8 साल का बेटा है, जबकि उसके वर्तमान संबंध से उसे एक 4 साल की बेटी है. जांच के क्रम में पुलिस ने फिर से पीड़ित का बयान लेने की कोशिश की लेकिन उसकी गंभीर स्थिति की वजह से पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई और इलाज के दौरान 20 फरवरी को एम्स ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई..


ड्रग्स लेने से किया मना तो लगा दी आग
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. परिजनों ने उसके साथ रह रहे मोहित पर आरोप लगाते हुए बताया कि 10 फरवरी की रात, मृतका और आरोपी मोहित के बीच झगड़ा हुआ था, क्योंकि मोनिका ने मोहित को उसके दोस्तों के साथ ड्रग्स लेते हुए देख लिया था और जब उसने उसे मना किया तो आरोपी ने तारपीन तेल डाल कर उसे जला दिया और आखिरकार उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस आरोपी मोहित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Delhi News Live: JNU में घमासान जारी, जेएनयूएसयू ने ABVP पर लगाए महापुरुषों के आपमान का आरोप