दिल्ली के एंबिएंस मॉल में छत का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं, सभी स्टोर्स बंद
Delhi Ambience Mall: ये घटना कैसे हुई इसकी जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, रविवार (3 मार्च) की रात 12.45 बजे छत का एक हिस्सा आंशिक रूप से ढह गया.
![दिल्ली के एंबिएंस मॉल में छत का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं, सभी स्टोर्स बंद Delhi Ambience Mall Portion of roof collapses no casualties reported दिल्ली के एंबिएंस मॉल में छत का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं, सभी स्टोर्स बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/34d572e18db23977080067ec0cb60cdd1709572661529129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के एंबिएंस मॉल में रविवार की देर रात एक छत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी. लिस ने कहा कि मॉल के सेंट्रल हॉल में रात लगभग 12.45 बजे छत का हिस्सा आंशिक रूप से ढह गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और जांच जारी है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में रविवार को लोहे का एक ढांचा गिरने से दो लोग की मौके पर मौत हो गई थी.
ये घटना तब हुई जब मॉल बंद था. लिहाज़ा किसी हताहत की सूचना नहीं है. हादसे के बाद से सभी स्टोर्स बंद कर दिये गये हैं.आम लोगों की एंट्री बंद है. काम पूरा होने तक मॉल में आवाजाही बंद रहेगी.
Delhi Budget: दिल्ली में इन महिलाओं को नहीं मिलेगा हर महीने 1000 रुपये, जानें क्या है नियम?
नोएडा में मॉल का स्लाइडर गेट गिरा
नोएडा के सेक्टर-137 साइबर थम मॉल बिल्डिंग में एंट्री करते वक्त लगा स्लाइडर गेट एक महिला और उसके बच्चे पर गिर गया, जिसके चलते महिला को चोट लगी. हालांकि, बच्चा बाल-बाल बच गया. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत देते हुए मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.यह घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.सेक्टर-142 के गुलशन एकबाना में रहने वाले मनीष वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह 2 मार्च को नोएडा के सेक्टर-137 में साइबर थम मॉल गए थे. वहां से बाहर निकलते वक्त बिल्डिंग की एंट्री का स्लाइडिंग मेन गेट उनकी साली के पैर पर गिर गया, जिसमें उनकी साली का पैर टूट गया है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि, इस घटना में बच्चा बाल-बाल बच गया.पुलिस के आला अधिकारियों का मामले में अभी तक कोई बयान नहीं आया है और ना ही पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ब्लू स्क्वायर मॉल में दो लोगों की मौत
रविवार (3 मार्च) ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में दो लोग ग्रिल टूटने के कारण ऊंचाई से गिर गए. इस हादसे में दोनों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.बताया जा रहा है कि कुछ लोग मॉल में घूमने के लिए आए थे. वह ऊपर खड़े हुए थे और अचानक ग्रिल टूट गई. इस घटना में दोनों ऊंचाई से नीचे गिरे, उनकी मौत मौके पर ही हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित अस्पताल से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)