Delhi Ambulance Accident: दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में दो कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हादसे को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी आने के कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है.
शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास हुई दुर्घटना
पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के छह कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (Institute of Human Behavior and Allied Sciences) और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी, इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक अचानक टक्कर से दोनों कांस्टेबल सड़क पर गिर गए और एंबुलेंस ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी छह लोगों को बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले गए. बता दें कि फिलहाल इल मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है.
बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि एएसआई अरुण कुमार पाल और एचसी के एस गुप्ता, जो एम्बुलेंस में थे, का इलाज चल रहा है. एचसी रजनीश कुमार और सीटी प्रवीण कुमार स्थिर हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर? जानें क्या कहते हैं ये आंकड़ें
Corona: दिल्ली को मिल रही कोरोना से राहत, अब तक लगाई जा चुकी है 2 करोड़ 95 लाख वैक्सीन की डोज