राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकआस्था के महापर्व छठ के बीच बीजेपी और आप पार्टी में रार शुरू हो गई है. दरअसल छठ पर्व के पहले दिन दिल्ली में यमुना नदी में कमर तक जहरीले झाग के बीच श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी जो काफी रौंगटे खड़े कर देने वाली थी. इसी पर अब सियासत शुरू हो गई है. इसे लेकर दिल्ली में विपक्षी बीजेपी  ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को शहर में जहरीले पानी और हवा के लिए जिम्मेदार ठहराया था. वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री एवं ‘आप’(आम आदमी पार्टी) नेता गोपाल राय ने यमुना में झाग के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया है. इधर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है जब सोनिया विहार में यमुना साफ है तो कालिंद कुंज आते आते क्यो मैली हो जाती है?-


गोपाल राय ने यमुना में झाग के लिए हरियाणा की  BJP सरकार को ठहराया जिम्मेदार


बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री एवं ‘आप’(आम आदमी पार्टी) नेता गोपाल राय ने यमुना नदी में जहरीले झाग के लिए सोमवार को भाजपा नीत हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यहां बीजेपी पार्टी के नेताओं को पड़ोसी राज्य से जवाब मांगना चाहिए. राय ने ये भी कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नदी किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था. वहीं यमुना घाटों पर छठ पूजा पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा प्रतिबंध लगाने के खिलाफ बीजेपी नेता दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राय ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग हताश हैं उपराज्यपाल भाजपा सरकार (केंद्र की) के हैं, और पार्टी हरियाणा में (भी) सत्ता में है.’’


बीजेपी का छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं- गोपाल राय


 मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि बीजेपी नेता अपने उपराज्यपाल और सरकार से बात क्यों नहीं कर पा रहे हैं.’’ राय ने कहा कि डीडीएमए द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार, दिल्ली सरकार 1,000 निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने दावा किया, ‘‘बीजेपी का छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है और इसने पहले कभी त्योहार की व्यवस्था नहीं की,’’ इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि, ‘‘(भाजपा सांसद) मनोज तिवारी को हरियाणा की बीजेपी सरकार से (झाग के बारे में) पूछना चाहिए. दिल्ली यमुना में पानी नहीं छोड़ती, हरियाणा छोड़ता है.’’


मनोज तिवारी ने यमुना नदी में झाग को लेकर दिल्ली सरकार पर साधा निशाना


बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया था कि आप सरकार ने यमुना तट पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी क्योंकि वह उच्च प्रदूषण के चलते नदी में झाग को ढंकना चाहती थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि, ‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2013 से कह रहे हैं कि उनकी सरकार पांच साल में यमुना को नहाने के लायक बनाएगी. आज दिल्ली की हवा और पानी दोनों जहरीली हैं. उन्होंने यमुना पर छठ पूजा इसलिए नहीं होने दी ताकि कोई यह न देख ले कि नदी कितनी जहरीली हो गई है.’’


ये भी पढ़ें


CM योगी की चेतावनी- तालिबानी मानसिकता कतई बरदाश्त नहीं, दंगाई की कई पीढ़ियां भूल जाएंगी दंगा कैसे होता है


Rampur News: रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाली कांग्रेस नेता की घोड़ी, जानें- क्या है पूरा मामला