Delhi News :दिल्ली का कर्तव्य पथ जिस पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड एवम झांकियां निकाली गई. इस 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में हजारों लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट के जरिए इस समारोह का आनंद लिया. इसके अलावा कई विशेष अतिथियों ने भी समारोह में शिरकत किया था, लेकिन खास बात ये रही कि इन विशेष अतिथियों में वे लोग भी शामिल थे, जिन्होंने महीनों दिन-रात काम करके कर्तव्य पथ का निर्माण किया.
PM Modi ने सपरिवार आने का निमंत्रण दिया था
इन मजदूरों, श्रमिकों को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपरिवार आने का निमंत्रण दिया था और फिर समारोह के दौरान उनके पास जाकर उनका अभिवादन कर सम्मान भी किया. कर्तव्य पथ को बनाने का काम देख रही आर्या इंटरप्राईजेज के कॉन्ट्रेक्टर सुनील दत्त आर्या और उनके साथ काम करने वाले लोगों ने इसे अपने जीवन का सबसे यादगार और विशेष लम्हा बताया. उन्होंने कहा कि विशेष अतिथियों के बीच बैठे वो लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, क्योंकि प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें परिवार के साथ आने का न्योता दिया था, और फिर उनके पास आकर उनका अभिवादन भी किया.
पहली बार सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के दौरान मिले थे पीएम
उन्होंने बताया कि सेंट्रल विस्टा का निर्माण उन्हीं लोगों ने किया है और उसी के उदघाटन के मौके पर 8 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री ने उन सब से मुलाकात के दौरान 26 जनवरी के समारोह में सपरिवार आने के लिए आमंत्रित किया था. जहां उन्हें कर्तव्य पथ के समारोह स्थल पर अग्रिम पंक्ति में वीआईपी की जगह उन्हें बिठा कर उनकी मेहनत और उनको सम्मान दिया गया.
ढाई साल तक 24 घंटे चला काम
कॉन्ट्रेक्टर सुनील दत्त आर्या ने बताया कि कर्तव्य पथ को बनाने में लगभग ढाई साल का समय लगा. इस दौरान तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे काम चलते रहा. कोविड के दौरान भी काम जारी रहा और मोदी सरकार ने उनके भोजन और स्वास्थ्य जांच आदि की व्यवस्था की थी. इससे पहले सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन हुआ था और अब कर्तव्य पथ का काम भी पूरा हो चुका है. जबकि सरकार के कुछ अन्य साइट्स पर अभी भी काम चल रहा है.
आपको बता दें कि, भारत सरकार ने इस गणतंत्र दिवस पर श्रमयोगी अतिथियों के लिए परेड समारोह स्थल पर विशेष व्यवस्था की थी. जहां बैठकर ये मजदूर और उनके परिवारवाले तो गौरवांवित महसूस कर ही रहे थे, साथ ही उनके गांव-घर के लोगों को भी खुशी की अनुभूति हुई, जब ये विशेष अतिथि के रूप के समारोह में शामिल हुए और प्रधानमंत्री ने उनके पास पहुंच कर उनका अभिवादन कर उनकी मेहनत का सम्मान किया.
ये भी पढ़ें :-भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद राहुल से आगे निकले केजरीवाल, पसंदीदा मुख्यमंत्री की लिस्ट में मिला ये स्थान