Delhi News: राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब साल में दूसरी बार यह उद्यान आम नागरिकों के लिए खोला जा रहा है. 16 अगस्त से आम लोग एक बार फिर से 17 सितंबर यानी एक महीने तक इस अमृत उद्यान में घूम कर इसका लुत्फ उठा सकेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले इस वर्ष 29 जनवरी से 31 मार्च तक यह उद्यान आम लोगों के लिए खोला गया था. उस दौरान 10 लाख लोगों ने उद्यान में लगे मोहक और खूबसूरत रंग-बिरंगे फूलों का आनंद उठाया था.
मनमोहक फूलों का ले सकेंगे आनंद
अमृत उद्यान में आम लोग ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन में घूूम सकेंगे. जहां वे गर्मियों में खिले वार्षिक रंग-बिरंगे फूलों की सुंदरता का आंनद ले पाएंगे. बता दें कि इस प्रसिद्ध अमृत उद्यान को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान और भी विकसित किया गया था. इसमें हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम शामिल है.
ऐसे पाएं टिकट
अमृत उद्यान में घूमने के लिए आम लोगों के लिए एंट्री नार्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगी. जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा, जबकि 5 बजे तक उद्यान में घूम सकेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है. इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट ले सकते हैं. अमृत उद्यान के साथ-साथ पर्यटक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक करके राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2023: आजादी के जश्न की सुरक्षा तैयारी पूरी, कल हो सकती है बूंदाबांदी