Delhi Amul Price: अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमतें, जानें दिल्ली में क्या होगी 1 लीटर की कीमत
Amul Milk Price: पहले से ही महंगाई का सामना कर रहे लोगों को अब दूध की कीमतों के लिए भी जेब थोड़ी ढीली करनी होगी.
Amul Milk Price: होली के पहले ग्राहकों को महंगाई का एक और झटका लगा है. अन्य खाद्य पदार्थों में भी महंगाई का सामना कर रहे लोगों को अब दूध की कीमतों के लिए भी जेब थोड़ी ढीली करनी होगी. अमूल ने 7 महीने बाद एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.
अमूल ने दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर दाम बढ़ाने का फैसला किया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. यह नई मूल्य वृद्धि 1 मार्च यानी मंगलवार से लागू होगी.
जानें क्या होगी 1 लीटर की नई कीमत
अब दिल्ली में कल से यानि 1 मार्च से ग्राहकों को अमूल गोल्ड की 1 लीटर के पैकेट के लिए 60 रुपये, अमूल शक्ति के 1 लीटर के प्रति पैकेट पर 54 रुपये और अमूल फ्रेश के 1 लीटर का दाम अब 48 रुपये देना होगा.
अमूल फेडरेशन ने एक बयान में कहा है कि बिजली, पैकेजिंग,लॉजिस्टिक,पशुओं का चारा और दूध उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले बीते साल जुलाई में दाम बढ़ाए गए थे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूध की कीमतों में हुई वृद्धि से उत्पादकों को फायदा होगा क्योंकि अमूल हर रुपये में से 80 पैसे उनको देती है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Crime News: 5 साल बाद जेल से बाहर आए शख्स को दिल्ली के गौतम नगर में मारी गोली, हुई मौत