Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओखला (Okhla) इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (Under Construction Building) में खुदाई के दौरान हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल, ओखला फेस-2 इलाके में बिल्डिंग की बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मिट्टी भर भराकर गिर गई. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को लगी, टीम घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीम पहुंच गई.
घटना का वीडियो आया सामने
घटना से संबंधित वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है. बचाव दल मलबे को हटाने में जुटा हुआ है ताकि अगर कोई उसके अंदर दब गया हो तो उन्हें निकाला जा सके. मौके पर एक एम्बुलेंस भी तैनात देखी जा रही है. एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग खुदाई के काम में लगे थे तभी मिट्टी का एक टीला उनके ऊपर गिर गया. अब मलबे में कोई नहीं फंसा है.
पुलिस ने कहा- मामले की जांच कर रहे हैं
डीसीपी (साउथ वेस्ट) राजेश देव ने बताया, "यहां एक बेसमेंट की खुदाई हो रही थी और मजदूर काम कर रहे थे. मिट्टी गिर गई और 7-8 लोग दब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए और तीन अन्य को डिस्चार्ज कर दिया गया. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या उनके पास कोई दस्तावेज था और खुदाई कैसे की जा रही थी. सत्यापन के बाद हम आपको अधिक विवरण देंगे." उन्होंने बताया कि ये घटना ओखला फेस-2 का है.
राजेश देव ने बताया कि मरने वालों की पहचान मंटू और रमन के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए तो ऐसा नहीं लग रहा कि कोई और बॉडी दबी हो लेकिन फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं कि एक और एजेंसी आ जाए ताकि अगर कोई दबा हुआ है तो उसे निकाला जा सके.