Delhi News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के प्लेटफार्म पर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर गर्भवती महिला जब ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तो उसी दौरान उसे लेबर पेन शुरु हो गए और उसकी हालत खराब होने लगी देखकर वहां तैनात सीआईएसफ के जवानों ने इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज को दी, जिसके बाद मौके पर सीआईएसएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल अनामिका कुमारी तुरंत महिला की मदद करने के लिए मौके पर पहुंची.


प्लेटफार्म पर ही शील्ड बनाकर महिला ने दिया बच्चे को जन्म


सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने मौके पर पहुंचकर जब महिला की हालत ज्यादा बिगड़ते हुए देखी तो उन्होंने प्लेटफार्म पर ही बच्चे को जन्म देने में गर्भवती महिला की मदद की. यह घटना दोपहर 3:25 की है, जब प्लेटफार्म नंबर 3 पर गर्भवती महिला मेट्रो का इंतजार कर रही थी. इस दौरान यात्रा कर रही अन्य महिलाओं ने भी गर्भवती महिला की मदद की. जब उन्होंने देखा कि महिला को दर्द हो रहा है, तो उन्होंने बच्चे को जन्म देने के लिए चारों तरफ से एक शील्ड बना ली और उस महिला ने प्लेटफार्म पर ही बच्चे को जन्म दिया.




 

महिला और उसके पति ने सीआईएसएफ कर्मियों का किया धन्यवाद

गर्भवती महिला के बच्चे को जन्म देने के बाद सीआईएसएफ द्वारा एंबुलेंस बुलाकर महिला और उसके बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं  महिला और उसके पति ने संकट की घड़ी में तुरंत की गई सहायता के लिए सीआईएसएफ कर्मियों और उन सभी महिलाओं का तहे दिल से धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें