Delhi Murder News: पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है, लेकिन दिल्ली के मौर्या एनक्लेव में पति-पत्नी के बीच विवाद क्या हुआ, अपना आपा खोए पति ने तकिए से पत्नी का नाक और मुंह काफी देर तक दबाए रखा. इसका नतीजा यह हुआ कि पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई.


इस घटना को अंजाम देने के बाद जब उसका गुस्सा शांत हुआ और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो वह तुरंत ही मौर्या एनक्लेव थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए वारदात की पूरी कहानी सुना डाली. 


हत्यारोपी पति की बातों पर एक बार तो पुलिस को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस उसके साथ मौके पर पहुंची और वहां उन्होंने उसकी पत्नी को बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा पाया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे मौर्या एंक्लेव थाने में संजय (37) नाम का शख्स थाने पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. थाना पुलिस ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और संजय को हिरासत में ले लिया. संजय से पूछताछ करने के बाद थाना पुलिस उसके घर 174 वीपी ब्लॉक मौर्या एंक्लेव पहुंची. जहां नीचे के फ्लोर पर संजय का परिवार रहता है, जबकि ऊपरी मंजिल पर वह, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. ऊपरी मंजिल के एक कमरे में उसकी पत्नी मनदीप (32) का शव बिस्तर पर पड़ा था. 


पुलिस ने बताया कि शव के पास ही तकिया रखा था, जिससे उसका मुंह दबाया गया था. जबकि दूसरे कमरे में उनके दोनों बच्चे सो रहे थे. पुलिस ने मनदीप और उसके परिवार को वारदात की जानकारी दी.


गलती का एहसास होने पर किया सरेंडर


शुरूआती छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपी संजय चाइनीज भाषा का जानकार है. चाइनीज भाषा की जानकारी होने की वजह से उसने पहले कुछ कंपनियों में नौकरी भी की थी. उसकी शादी 2016 में हुई थी. 


पिछले करीब डेढ़ साल से दोनों पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कारणों से झगड़ा होता रहता था. इसकी दोनों के परिवार वालों को जानकारी थी. बीती रात भी किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था. बीती रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि मनदीप की हत्या तक यह मामला पहुंच गया. गलती का अहसास होने पर संजय ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 


MCD: 'एमसीडी के इतिहास में पहली बार मेयर ने...', दिल्ली BJP नेता का दावा