Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात सामने आने से हड़कंप की स्थिति है. सोमवार को शाहबाद डेयरी में नाबालिक हिंदू लड़की की हत्या के बाद अब दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके के मजनूं टीला क्षेत्र से एक युवती की लाश पुलिस ने बरामद की है. ताजा मामले की जांच में लोकल थाना जुट गई है. फिलहाल, मृतक युवती की पहचान मनीषा छेत्री के रूप में हुई है.


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मजनूं का टिला इलाके में एक घर की छत से एक लड़की की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस की टीम ने मृतक लड़की की पहचान 22 साल की मनीषा छेत्री के तौर पर की है. मृतक लड़की दिल्ली के सफदरजंग इलाके की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस को सपना नाम की एक महिला ने फोन पर 35 साल की रानी नाम की महिला की लाश छत पर होने की सूचना दी थी. सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस की जांच में मृतक लड़की की पहचान मनीषा के तौर पर हुई है.


इसलिए कर दी हत्या


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. एक दिन पहले भी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक ​नाबालिग हिंदू लड़की की साहिल सरफराज नाम के लड़के ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में साहिल ने बताया कि मृतक से उसकी दोस्ती थी. पिछले कुछ दिनों से वो इग्नोर कर रही थी. इसलिए, मैंने उसकी हत्या कर दी. ऐसा करने का मुझे कोई पछतावा नहीं है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Murder Case: भाजपा सांसद हंस राज हंस ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, परिजनों को सौंपा 1 लाख रुपये का चेक