Delhi Anti Encroachment Drive: कल से फिर चलेगा बुलडोजर, जानें लिस्ट में कितने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हैं शामिल
Delhi Anti Encroachment Drive: पीडब्ल्यूडी (PWD) की ओर से तैयार की गई एक रिपोर्ट में सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के 370 मामले सामने आए थे. इनमें 225 अस्थायी व 125 स्थायी अतिक्रमण हैं.
Delhi Anti Encroachment Drive News: साल 2022 में देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुर, शाहीन बाग, ओखला सहित कई क्षेत्रों में लोकल बॉडी एजेंसियों द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान (Delhi Anti Encroachment Drive) चर्चा में रहा. 2023 की शुरुआत में महरौली में डीडीए के एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. बाद में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर डीडीए ने महरौली में एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव को रोका.अब एक बार फिर दिल्ली की सड़कों और व्यस्त चौराहों पर नए सिरे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने वाला है. इस बार लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 375 अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित किया है. एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव के स्पेशल टास्क फोर्स के दिशा निर्देश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली नगर निगम (MCD) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी सोमवार से बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई शुरू करेंगे.
दरअसल, दिल्ली में स्थायी और अस्थायी निर्माण और अतिक्रमणों को लेकर पीडब्लूडी ने एक रिपोर्ट तैयार की थी. पीडब्लूडी की सूची में सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के 375 मामले सामने आए थे. इनमें 225 अस्थायी व 125 स्थायी अतिक्रमण हैं. पीडब्लूडी की विशेष सचिव द्वारा जारी सर्कुलर के बाद इन्हें हटाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. बताया गया है कि एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव का मकसद दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक को सुगम बनाना है. साल 2017 में 77 प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त करने की योजना तैयार की गई थी. लेकिन पांच साल में केवल 13 स्थायी व 66 अस्थायी अतिक्रमण व अवैध निर्माण ही हटाए जा सके. अस्थायी एजेंसियों की इस बेरुखी की वजह से दिल्ली में अवैध अतिक्रमण को बढ़ा मिला. इस बात को ध्यान में रखते हुए पीडब्लूडी की विशेष सचिव द्वारा जारी आदेश के बाद अब इन्हें हटाने की तैयारी शुरू हो गई है.
इन इलाकों में चलाए जाएंगे अतिक्रमण विरोधी अभियान
दिल्ली के जिन इलाकों में एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव चलाने की योजना है उनमें रिंग रोड,कालिंदी कुंज रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, इग्नू रोड, महरौली-बदरपुर रोड, मथुरा रोड, शांतिपथ-आरटीआर मार्ग, गोपालपुर रेड लाइट से जगतपुर ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, नजफगढ़ रोड, पुराना यमुना पुल से अप्सरा बॉर्डर जीटी रोड कॉरिडोर, पटेल रोड, रोहतक रोड, किलोकरी गांव से लाजपत नगर, ओल्ड पटपड़गंज रोड, बुराड़ी रोड, वजीराबाद रोड, अरबिंदो मार्ग, रोड नंबर 13ए, शास्त्री नगर, जहांगीरपुरी, करोलबाग समेत अन्य इलाकों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण शामिल हैं. पीडब्लूडी द्वारा चिन्हित अवैध अतिक्रमण और में फ्लाईओवर के दो स्थायी और 8 अस्थायी अतिक्रमण हैं. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में 36 अस्थायी और 80 अस्थायी, उत्तरी दिल्ली में 68 स्थायी और 80 अस्थायी अतिक्रमण शाामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: 'AAP नेताओं को जेल में रखना BJP का सिंगल प्वाइंट एजेंडा', दिलीप पांडे का दावा