Delhi Anti Encroachment Drive: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए चांदनी चौक क्षेत्र में 90 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को (Civil Defence Volunteers) तैनात किया है, ताकि एक बार हटाने के बाद सड़कों पर फिर से अतिक्रमण न हो सके. एक अधिकारी के मुताबिक लाल किले से फतेहपुर मस्जिद तक अवैध अतिक्रमण को चेक करने के लिए इन्हें 29 बीट्स में बांटा गया है. इन सभी को रिक्शा मैनेजमेंट और पैदल चलने वालों की मदद करने के अलावा ये काम करना होगा.
अधिकारी ने कहा कि हमने अप्रैल 2021 से कम से कम 65 बार कई विभागों के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. साथ ही दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि यह और नहीं फैल सके. अभियान के दौरान हमने 135 किमी क्षेत्र को कवर किया है और सार्वजनिक जगहों से सभी अतिक्रमणों को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. हमने नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों से कहा है कि यदि कोई अतिक्रमण फिर से होता है तो हमें तुरंत रिपोर्ट करें.
यहां से हटाया गया अतिक्रमण
दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश और व्यापारियों की शिकायतों के बाद पिछले पांच दिनों में निगम ने चांदनी चौक में और उसके आसपास अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. इस क्षेत्र में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को एचसी सेन मार्ग, साइकिल मार्केट, परेड ग्राउंड पार्किंग के आसपास, न्यू लाजपत राय मार्केट, नेताजी सुभाष मार्ग, जैन मंदिर और एसआरडीसी रोड सहित 3.5 किमी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर 80 सामान जब्त किया गया है.
10 फरवरी को होगी दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
वहीं मंगलवार को शनि मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया. चांदनी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि मंगलवार को सार्वजनिक भूमि पर अवैध लोडिंग-अनलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि अदालत ने नगर निकाय को एक सप्ताह में कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने को कहा है और अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी. बाजार में आवंटित बैठने के क्षेत्रों को भी नोटिस दिए गए थे, लेकिन असली चुनौती गणतंत्र दिवस समारोह के बाद आएगी.
ये भी पढ़ें-