Delhi: प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली का विंटर एक्शन प्लान, 5000 वर्गमीटर की साइट एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य
Delhi Winter Action Plan: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय का कहना है कि कंस्ट्रक्शन साइट से उड़ने वाले धूल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं इसलिए अब वहां एंटी स्मॉग गन लगाए जाएंगे.
Delhi News: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plant) के तहत 7 अक्टूबर से 7 नवंबर तक एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign) चलाया जाएगा. गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि इस कैंपेन के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 13 विभागों की 591 टीमें तैनात की गई हैं. दिल्ली में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 82 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (MRS) मशीनों, 530 वॉटर स्प्रिंकलर और 258 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन (Anti-Gun Smog) तैनात की जा रही हैं.
गोपाल राय ने कहा कि धूल प्रदूषण को लेकर अब नए नियम के आधार पर 5 हजार वर्गमीटर से लेकर उससे अधिक के एरिया के निर्माण साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नए नियमों के मुताबिक 5 हजार से 10 हजार वर्ग मीटर के निर्माण साइट पर 1 एंटी स्मॉग गन लगानी होगी. 10 हजार से 15 हजार वर्ग मीटर के निर्माण साइट पर 2 एंटी स्मॉग गन अनिवार्य है. 15 हजार से 20 हजार वर्ग मीटर निर्माण साइट पर 3 एंटी स्मॉग गन और 20 हजार वर्ग मीटर से ऊपर के निर्माण साइट पर कम से कम 4 एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य है.
मंत्री का दावा, दिल्ली में सुधर रही हवा
एंटी डस्ट अभियान को लेकर गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की. राय ने बताया कि दिल्ली सरकार के कड़े कदमों से वायु प्रदूषण में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 8 वर्षों में दिल्ली के वायु प्रदूषण में 30 फीसद की कमी देखी गई है. सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 29 सितंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 15 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी.
कंस्ट्रक्शन साइट्स को यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन
एंटी डस्ट कैंपेन के लिए तैनात टीमें 24 घंटे दिल्ली में डस्ट प्रदूषण की घटनाओं की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट्स से पैदा होने वाला धूल प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित होता है. इसी दिशा में कार्य करने के लिए कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन पोर्टल को लॉन्च किया गया था. इस पोर्टल पर 500 वर्ग मीटर से अधिक सभी साइट्स का सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- Gopal Rai का दावा- 'केंद्र सरकार के डर और भय का मंजर दुबारा से दिल्ली ने कल देखा, ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां...'