Delhi Pollution: दिवाली पर दिल्ली में हुई जमकर आतिशबाजी, धुएं से लोगों का बुरा हाल, सांस लेना भी मुश्किल!
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बैन के बावजूद दिवाली के मौके पर जमकर हुई आतिशबाजी. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया. अधिकांश इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज.
Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर गुरुवार की रात जमकर आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. इससे दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई. शुक्रवार सुबह के समय लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बड़े पैमाने पर सामने आई हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह के समय दिल्ली में एक्यूआई जहांगीरपुरी में 417, लोनी में 377, पूठखुर्द में 370, इहबास में 357, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 356, अलीपुर में 351, द्वारका सेक्टर में 347, मालविया नगर में 335, आनंद विहार में 331, कटवारिया सराय में 331, अशोक विहार में 324, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 328, कनॉट प्लेस में 329, ग्रेटर कैलाश में 319, जीटीबी नगर में 322, मयूर विहार में 322, हरि नगर में 316, रोहिणी में 339 सहित सभी इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
दिल्ली में सुबह 9 बजे दर्ज AQI
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता स्तर (AQI) ऐसा रहा. अलीपुर में 356, आनंद विहार में 393, अशोक विहार में 389, आया नगर में 350, बवाना में 398, बुराड़ी क्रॉसिंग में 391, सीआरआरआई मथुरा रोड, में 369, चांदनी चौक में 342, डीटीयू में 288, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 384, द्वारका सेक्टर 8 में 374, आईजीआई एयरपोर्ट में 374, दिलशाद गार्डन में 257, आईटीओ में 335, जहांगीरपुरी में 390, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 345, लोधी रोड में 317, लोधी रोड में 354, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 371, मंदिर मार्ग में 375, मुंडका में 373, एनएसआईटी द्वारका में 354, नजफगढ़ में 327, नरेला में 294, नेहरू नगर में 384, नॉर्थ कैंपस में 390, ओखला फेज-2 में 360, पटपड़गंज में 365, पंजाबी बाग में 392, पूसा में 400, आर के पुरम में 398, रोहिणी में 389, शादिपुर में 326, सिरीफोर्ट में 376, सोनिया विहार में 398, श्री अरविंदो मार्ग में 315, विवेक विहार में 376, वजीरपुर में 390 दर्ज किया गया.
तीन वर्षों में एक्यूआई सबसे ज्यादा खराब
दरअसल, दिल्ली का आसमान गुरुवार की रात उस समय जगमगा उठा, जब लोगों ने पटाखों पर लगी रोक को धत्ता बताकर बड़े पैमाने पर पटाखे जलाकर दिवाली मनाई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऐप द्वारा घंटावार जारी राष्ट्रीय एक्यूआई के मुताबिक रात नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 दर्ज किया गया था.
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को औसत एक्यूआई 328 रहा जो दिवाली पर दिल्ली में पिछले तीन वर्षों में सबसे खराब वायु गुणवत्ता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में दिवाली के दिन आसमान साफ था. धूप खिली हुई थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 दर्ज किया गया था. जबकि 2022 में 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया था.
2023 में पराली जलाने की घटनाओं में कमी, दिवाली से पहले बारिश तथा अनुकूल मौसम की वजह से दिल्ली ‘‘गैस चैंबर’’ में तब्दील होने से बच गई थी.
दिल्ली में रोटी देने से इंकार करने पर मिली मौत, फैक्ट्री कर्मचारी को चौथी मंजिल से दिया धक्का