Delhi Air Quality: लगातार बारिश ने बदली दिल्ली की हवा, इस साल पहली बार एयर क्वालिटी रही 'गुड'
Delhi AQI News: दिल्ली में लगातार हल्की बारिश के कारण शुक्रवार को साल का पहला अच्छा वायु गुणवत्ता वाला दिन रहा. दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे तक 47 रहा.
Delhi AQI: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार हल्की बारिश के कारण शुक्रवार को साल का पहला अच्छा वायु गुणवत्ता वाला दिन रहा. दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे तक 47 रहा. वहीं गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 था.
यहां इतना रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक
गाजियाबाद में 48, गुरुग्राम में 48, ग्रेटर नोएडा में 46 और नोएडा में 47 में अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा और 51-100 के बीच संतोषजनक और 101-200 को मध्यम और 201-300 को खराब और 301- 400 के बीच बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है.
न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली ने इस साल अब तक127 दिनों की खराब वायु गुणवत्ता (एक्यूआई खराब, बहुत खराब या गंभीर) दर्ज की है. जो 2016 के बाद से सबसे अधिक है. वहीं गुरुवार सुबह से लगातार हो रही हल्की बारिश ने दिल्ली में पारा नीचे ला दिया है. शुक्रवार की सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम और इस महीने का न्यूनतम तापमान है.
24 घंटों में 4.1 मिमी बारिश
वहीं आईएमडी (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार सुबह 8.30 बजे और शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच 24 घंटों में 4.1 मिमी बारिश हुई. वहीं उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर चिह्नित कम दबाव क्षेत्र के कारण 16 और 17 सितंबर को उत्तराखंड और उत्तरी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं इसके कारण दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा