Delhi Pollution: दिल्ली में जनवरी ने ढाया सितम, पूरे महीने ठंड और प्रदूषण ने सताया, 8 साल में सबसे ज्यादा प्रदूषित महीना
दिल्ली में इस बार बढ़ते AQI लेवल के कारण काफी प्रदूषण दर्ज किया गया.पूरी जनवरी AQI स्तर 'गंभीर' और 'बहुत खराब' रहा. CPCB की रिपोर्ट की माने तो इस बार की जनवरी 8 सालों में 5वां सबसे प्रदूषित महीना रही.
Delhi AQI Level: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस बार कड़ाके की ठंड के साथ-साथ शीत लहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. वहीं बढ़ते AQI लेवल के कारण काफी प्रदूषण (Pollution) भी नजर आया. आमतौर पर दिवाली के समय पर दिल्ली और उससे सटे राज्यों में प्रदूषण की वजह से समस्याओं से दो-चार होना पड़ता था. लेकिन इस बार जनवरी (January) में दिल्ली वासियों को सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण की मार झेलनी पड़ी.
रिपोट्स की मानें तो इस बार राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तुलना में हवा का AQI स्तर काफी बढ़ता दिखाई दिया. पूरी जनवरी वायु गुणवत्ता (AQI) का स्तर 'गंभीर' और 'बहुत खराब' रहा. 'अच्छा' तो दूर इस जनवरी किसी भी दिन 'खराब' और 'मध्यम' श्रेणी का वायु गुणवत्ता स्तर दर्ज नहीं किया गया. पिछली जनवरी की तुलना में इस जनवरी का औसत एयर इंडेक्स भी आधिक दर्ज किया गया.
3 दिन दिल्ली का AQI लेवल रहा 400 से ऊपर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार जनवरी में तीन दिन ऐसे रहे जब दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 से ऊपर रहा. AQI का यह स्तर होना 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इसके अतिरिक्त 15 दिनों का एयर इंडेक्स 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. वहीं 11 दिन एयर इंडेक्स 200 से 300 के बीच रहा जो 'खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ. यानी पूरी जनवरी में केवल एक ही दिन ऐसा रहा जब एयर इंडेक्स 200 से नीचे, वो भी 'मध्यम' श्रेणी में रहा. इस माह दिल्ली में एक भी दिन 'संतोषजनक' और 'अच्छी' श्रेणी का एयर इंडेक्स दर्ज नहीं हुआ.
8 सालों में 5वां सबसे प्रदूषित महीना रही जनवरी 2023: रिपोट्स
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 2015 से अब तक मापे गए एयर इंडेक्स में इस साल की जनवरी 5वां सबसे प्रदूषित महीना (Polluted Month) रही. इससे पहले 2016, 2018, 2019 और 2021 की जनवरी ज्यादा प्रदूषित मापी गई थी. हालांकि अब जब जनवरी विदाई लेने को है तो दिल्ली में हो रही बारिश ने वायु गुणवत्ता में बदलाव किया है और सोमवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया कोहरे का अलर्ट, बारिश से मिली राहत, इस बात का खतरा बरकरार