सुधर रही है दिल्ली की हवा! 150 से कम हुआ AQI का इंडेक्स, जानें क्या है आपके इलाके का हाल
Delhi AQI News: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक शुक्रवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 142 यानि मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। बुधवार और गुरुवार को भी एक्यूआई मध्यम श्रेणी में ही रहा था.
Delhi AQI News: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों को पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण से लगातार राहत मिलने का सिलसिला जारी है. ऐसा दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने से संभव हो पाया है. शुक्रवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 150 से कम दर्ज किया गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 142 (मध्यम) श्रेणी में है. इसके बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है.
एनसीआर के शहरों में भी इस बार AQI कम
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक गुरुवार यानि 15 दिसंबर को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 129 (मध्यम) श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया था. बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही थी. एनसीआर के शहरों में भी पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है और लोगों को प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से राहत मिली है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को अशोक विहार एक्यूआई 185, आनंद विहार में 256, अलीपुर 202, आया नगर 122, सीआरआरआई मथुरा रोड 175, आईजीआई एयरपोर्ट 147,आईटीओ 124, पटपड़गंज 208, पूसा रोड दिल्ली 227, सोनिया विहार 224, विवेक विहार 217, एनएसआईटी द्वारका 289, बवाना में 251 दर्ज किया गया। इसी तरह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई औसत श्रेणी में है.
अगले दो दिनों तक रहेगी यह स्थिति
सफर इंडिया (SAFAR) के मुताबिक अगामी दो दिनों तक यह राहत बरकरार रहेगी. इसी तरह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 163 था है जो मध्यम श्रेणी में आता है. एक दिन पहले यानि मंगलवार को एयर इंडेक्स 177 था.
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर एलजी वीके सक्सेना और केजरीवाल सरकार के बीच तनातनी जारी है. एक दिन पहले की ही तो बात है, एलजी ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर एक आदेश जारी करने में दिल्ली सरकार की लेट-लतीफी रवैये अपनी नाखुशी जाहिर की हैं. एलजी ने कहा है कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण आदेश अक्टूबर में मुख्य सचिव द्वारा जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है.
एलजी ने इसे दिल्ली सरकार की ओर से घोर लापरवाही माना है. इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि वह वायु प्रदूषण से निपटने को लेकर गंभीर है और इस संबंध में सक्रिय रूप से काम कर रही है. आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में सर्दी के दौरान वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय कार्य योजना शुरू की है. यही वजह है कि पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण पर एक्शन में हुई 'घोर लापरवाही', LG ने AAP सरकार पर उठाए सवाल