Delhi Pollution: दिल्ली में AQI आज भी खराब श्रेणी में बरकरार, लोगों का घुट रहा दम, प्रदूषण से कब मिलेगी राहत?
Delhi Air Pollution: दिल्ली हवा चलने के बावजूद प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है. दिवाली के 11 दिन बाद भी ना तो तापमान, ना ही प्रदूषण कम होने का नाम ले रहा है. जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi AQI Today: दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है. हवा चलने के बावजूद एक्यूआई में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 रहने का पूर्वानुमान है. 16 नवंबर तक मौसम में ज्यादा उतार-चढ़ाव की गुंजाइश कम है.
दिल्ली में रविवार शाम को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ में श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा. दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था.
आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, अलीपुर, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम सहित कम से कम 10 मौसम केंद्रों ने शाम को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की. दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को भी 351 (बहुत खराब) रहा था.
नवंबर में भी गर्मी औसत से ज्यादा
दिल्ली में नवंबर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 दर्ज किया जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा.
एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
Delhi Murder: 'पटाखों की आवाज समझ नहीं दी कोई प्रतिक्रिया', जानें प्रत्यक्षदर्शी ने ऐसा क्यों कहा?