Delhi Weather Today: सर्दी के शरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर की आबोहवा जहरीली हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी के लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे हैं. छठ से पहले यमुना की झाग वाली तस्वीर से लोग खौफ में हैं. शुक्रवार ( 25 अक्टूबर) की सुबह जहांगीरपुरी और डीयू नॉर्थ कैंपस इलाके में एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गई. सुबह के समय दिल्ली में औसत एक्यूआई 355 दर्ज किया गया. 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में शुक्रवार को प्रदूषण को देखते हुए सरकार की तरफ से GRAP-2 को भी लागू कर दिया. इसी के साथ दिल्ली में कोयले और लकड़ी के साथ-साथ डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग गया और पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया गया है.. ये प्रतिबंध मंगलवार सुबह आठ बजे से प्रभावी है. अब दीवाली नजदीक है, ऐसे में पटाखों की वजह से हवा और खराब हो सकती है.


 जहांगीरीपुरी और रोहिणी में प्रदूषण सबसे ज्यादा


दिल्ली में शुक्रवार को सुबह के समय जहांगीरपुरी में 398, सत्यवती कॉलेज में 395, प्रशांत विहार में 388, अलीपुर में 389, न्यू सरूप नगर में 385, अशोक विहार में 382, भलस्वा लैंडफिल में 376, मुंडका में 368, चाणक्यपुरी में 332, बवाना इं​डस्ट्रियल एरिया में 374, आनंद पवर्त में 368, आनंद लोक में 342, कनॉट प्लेस में 348, द्वारका में 348, हरि नगर में 368, रोहिणी में 381 और वजीरपुर में 375 दर्ज किया गया. 


बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 


तापमान सामान्य से ज्यादा


मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 रहने की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. 


ये भी पढ़ें: AAP ने छठ पूजा को लेकर BJP पर राजनीति करने का लगाया आरोप, क्या बोले संजय सिंह?