Delhi AQI Today: दिल्ली में प्रदूषण के बाद कोहरे का अटैक! जानें 5 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Air Pollution: नेशनल एयर क्वालिटी सूचकांक के मुताबिक दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया. मदर डेयरी प्लांट इलाके में सुबह के समय एक्यूआई 540, पंजाबी बाग में प्रदूषण का स्तर 501 रहा.
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air Pollution) का खतरा अभी टला भी नहीं कि यहां रहने वालों पर कोहरे का कहर टूट पड़ा है. पिछले दो दिनों से दिल्ली वालों को धुंध (Smog) के साथ कोहरे (Fog) का भी सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को सुबह के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. वहीं एक्यूआई लेवल (Delhi AQI Today) में कमी तो आई है, लेकिन अभी यह बेहद खराब श्रेणी में है. कुछ इलाकों आज भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में हैं.
दिल्ली में एक्यूआई अब भी बेकाबू
नेशनल एयर क्वालिटी सूचकांक के मुताबिक दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया. वेबसाइट https://www.aqi.in/ के अनुसार मदर डेयरी प्लांट इलाके में एक्यूआई 540, पंजाबी बाग में प्रदूषण का स्तर 501, मयूर विहार और मंदिर मार्ग में 469, मुंडका में 462 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है. यानी एक्यूआई 350 से ज्यादा और 400 के बीच है.
कोहरे की मार झेलरे के लिए रहें तैयार
भारत मौसम विभग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. शाम तक बूंदाबांदी के भी आसार के साथ कोहरे का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है. तापमान में आंशिक गिरावट के संकेत हैं. एक से लेकर पांच दिसंबर तक डेंस फॉग और स्मॉग का लोगों को सामना करना पड़ेंगा. हालांकि, शुक्रवार के बाद आगामी कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ठंड का सामना करने के लिए रहें तैयार
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहे. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी. अधिकतम तापामन 25.5 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में कम है. आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक पांच दिसंबर 2023 तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
Delhi Metro News: लापरवाही ने ले ली जान, मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे शख्स की कटकर मौत