Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर का औसत एक्यूआई (AQI) 430 के आसपास है. वहीं कई इलाकों में यह 500 के करीब पहुंच चुका है, जिससे दिल्ली एक गैस चेंबर में तब्दील हो गई है. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए विभिन्न उपाय और रोक के बावजूद दिवाली के बाद से इसमें कोई कमी नहीं आई है. इससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है. धुंध और प्रदूषण की मोटी चादर हर तरफ फैली हुई है.


राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़


प्रदूषण की इस विकट स्थिति पर कांग्रेस और बीजेपी आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कर्तव्य पथ पर पहुंचकर इंडिया गेट की तस्वीर को प्रदूषण से ढका हुआ बताते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यमुना उतनी ही मैली है और दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल और आतिशी को छोड़कर पूरी दिल्ली खास रही है, इनको फर्क नहीं पड़ता. मैंने कल भी सुझाव दिया था कि छोटे बच्चों के स्कूल बंद कर दिए जाने चाहिए और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मैंने अपने माता-पिता को भी घर पर रहने की सलाह दी है, क्योंकि यहां सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को कितनी दिक्कत होगी."


कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने भी आप पर निशाना साधा


कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने भी इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में ग्रीन एनर्जी की ओर शिफ्ट होने के लिए CNG बसें लाई गई थीं. हम गो ग्रीन को प्रमोट कर रहे हैं. पटेल ने कहा, “आज केवल दिखावे के लिए ऑड-ईवन लागू किया जा रहा है और बच्चों की स्कूल छुट्टी कर दी जाती है, लेकिन इससे समस्या का हल नहीं निकलेगा. हमें स्थायी समाधान की ओर बढ़ना चाहिए. ये सब टेंपरेरी है.


पटेल ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, "ये कहते थे कि जब पंजाब में हमारी सरकार आएगी तो समाधान निकलेगा, लेकिन अब पंजाब में इनकी सरकार है, तो हरियाणा और यूपी पर आरोप लगाने लगे हैं. इन्हें निर्माण स्थलों पर नियमित नियंत्रण करना चाहिए और एक परिवार में गाड़ियों की संख्या पर भी नियंत्रण लगाना चाहिए. जब एक परिवार में पांच-पांच गाड़ियां होंगी तो प्रदूषण बढ़ेगा ही."


प्रदूषण ने किया दिल्ली वालों का हाल बेहाल 


प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर ने दिल्ली वासियों के लिए समस्याएं और बढ़ा दी हैं. कर्तव्य पथ पर कई लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आए. लोगों का कहना है कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. उनका मानना है कि छोटे बच्चों की स्कूल ऑनलाइन कर देनी चाहिए. कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि लोगों को इस भयावह स्थिति से राहत मिल सके.


मेघा कुमारी की रिपोर्ट.


यह भी पढे़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया जेल से रिहाई का आदेश, कब आएंगे बाहर?