Delhi News: दिल्ली के पश्चिमी जिले की साइबर सेल पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में कमायाबी हासिल की है. आरोपी ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं/लड़कियों से दोस्ती की फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ठगे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी तुषार बिष्ट (23 साल) के रूप में हुई है. आरोपी खुद को अमेरिका बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था.
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, 13 दिसंबर 2024 को साइबर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ने वाली सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने बताया कि, जनवरी 2024 में वह 'बम्बल' डेटिंग एप के माध्यम से एक युवक के संपर्क में आई थी. जिसने खुद को अमेरिका बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल बताया था. इसके बाद दोनों में दोस्ती होने के बाद आरोपी इंटरनेशनल नंबर से स्नैपचैट और वाट्सएप के माध्यम से बात करने लगा.
प्राइवेट फोटो-वीडियो वायरल करने की देता था धमकी
वहीं धीरे-धीरे आरोपी ने उसका भरोसा जीता और उसके प्राइवेट फोटो और वीडियो हासिल कर लिए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. डर की वजह से छात्रा ने उसे कुछ पैसे भी दिए और उससे कहा कि वह एक स्टूडेंट है और उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन उसने उसे ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया और उसकी फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया, इंटरनेट के अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की बात कह कर उस पर दबाव बनाने लगा. इसके बाद छात्रा ने परेशान होकर सारी बातें अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन अरविंद यादव की देखरेख और एसएचओ धर्मेंद्र के नेतृत्व में एसआई गौरव, एएसआई दीपक, हेड कॉन्स्टेबल राकेश और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी जांच और अन्य जानकारियों के आधार पर शकरपुर के रहने वाले तुषार बिष्ट के रूप में आरोपी की पहचान हासिल करने में सफलता पाई.
इसके बाद टीम ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, 13 क्रेडिट कार्ड और अन्य सामग्री भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, आरोपी तुषार बिष्ट ने अपने शिकार को अमेरिकी नंबर का उपयोग करके धोखा दिया और उनसे पैसे ऐंठे.
अब तक सैकड़ों लड़कियों-महिलाओं को बना चुका है शिकार
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने शिकार को बम्बल, स्नैपचैट और अन्य ऐप्स के माध्यम से अपने जाल में फंसता था, जिसके बाद वह अपने शिकार को अश्लील फोटो और वीडियो के साथ धमकी देकर पैसे ऐंठता था. उसके शिकार में 18 से 30 साल की लड़कियां-महिलाएं शामिल होती थी. पुलिस ने उसके कब्जे में सैकड़ों महिलाओं/लड़कियों की निजी फ़ोटो-वीडियो बरामद की गई है.