Delhi News: मां दुर्गा के नवरात्रों के बाद दुर्गा पूजा का समापन किया जाएगा. बुधवार को श्रद्धालु मां दुर्गा को विदाई देंगे और उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. ऐसे में इस बार राजधानी दिल्ली में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिल्ली में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का इंतजार किया गया है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा और नेहरू प्लेस बड़े आकार के कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं, जहां पर आसानी से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ विसर्जन कर सकते हैं.


बनाए गए हैं कृत्रिम घाट
दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क इलाके में दुर्गा पूजा का एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. यहां मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा में पूरी दिल्ली से श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां अलग-अलग भव्य पंडाल सजाए जाते हैं. काफी रौनक देखने को मिलती है. वहीं अब बुधवार यानी दशहरे के दिन दुर्गा पूजा का समापन हो रहा है. मां दुर्गा को भक्त पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ विदा करते हैं. ऐसे में इस इलाके में प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम घाट बनाए गए हैं. जहां भक्तों के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.


Ravan Dahan 2022: लवकुश रामलीला में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम अरविंद केजरीवाल, एक्टर प्रभास, रिमोट से होगा रावण दहन


दिल्ली जल बोर्ड ने बनाया है घाट
ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि मां दुर्गा की प्रतिमा का कृत्रिम तालाबों में ही विसर्जन सुनिश्चित करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं. यमुना नदी की सफाई और मां दुर्गा के भक्तों को उनके धार्मिक दायित्वों को पूरा करने में कृत्रिम तालाब मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि यमुना नदी में प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा ये कृत्रिम घाट बनाए गए हैं. 


यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए किया गया काम
दिल्ली जल बोर्ड दुर्गा पूजा समारोह के दौरान यमुना को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए काम कर रहा है. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में दुर्गा पूजा समारोह के लिए सीआर पार्क को केंद्र माना जाता है. इसी कड़ी में यहां यह सुनिश्चित किया गया है कि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन अच्छे से और श्रद्धालुओं की आस्था के मुताबिक किया जा सके इसके लिए यह सभी इंतजाम किए गए हैं. 


बड़ी मूर्तियों का हो सकेगा विसर्जन
डीजेबी के उपाध्यक्ष ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को मां दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए नेहरू प्लेस के पास आस्था कुंज में विसर्जन घाटों की खुदाई की अनुमति देने के लिए कहा था. जिस पर डीडीए ने सहमति दी. जिसके बाद नेहरू प्लेस के आस्था कुंज में भी एक बड़ा कृत्रिम तालाब बनाया गया है जहां पर मां दुर्गा की बड़ी बड़ी प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जा सकता है. यहां पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से भी श्रद्धालु विसर्जन के लिए आ सकते हैं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सभी इंतजाम किए गए हैं.


विधायक सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नेहरू प्लेस में आस्था कुंज पर बनाया गया कृत्रिम तालाब सबसे बड़ा तालाब है, जोकि लगभग 15-20 पानी के टैंकरों की क्षमता रखता है. जिसमें बड़ी मूर्तियां भी आसानी से विसर्जित की जा सकेंगी. विसर्जन के लिए स्थानीय दुर्गा पूजा समितियों को अलग-अलग समय दिया गया है, ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के विसर्जन कर सकें. आस्था कुंज के अलावा ग्रेटर कैलाश-II के बी-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, को-ऑपरेटिव ग्राउंड, सीआर पार्क में मेला ग्राउंड और ई-ब्लॉक में पांच कृत्रिम घाट विकसित किए गए हैं.


नई दिल्ली में इस वजह से पुलिस वालों की छुट्टी पर लगी रोक, इस तारीख तक नहीं मिलेगा कोई ऑफ