Delhi News: आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. तमाम सरकारें इस खास मौके पर कुछ खास करने की योजना तैयार कर चुकी हैं. उधर दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से भी इस दिन को खास बनाने की प्लानिंग की गई है. दिल्ली सरकार ने इस दिन के सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए दुनिया में सबसे बड़े मानव ध्वज का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की है. दिल्ली सरकार में पढ़ने वाले करीब 50 हजार छात्र मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा मानव ध्वज बनाने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. 4 अगस्त को दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
130 करोड़ भारतीय मिलकर ले संकल्प - केजरीवाल
इस कार्यक्रम के बारे में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये दुनिया के सबसे बड़े मानवध्वज का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर हम 130 करोड़ भारतीयों को मिलकर संकल्प लेना चाहिए कि हम भारत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ और सबसे ताकतवर बनाने की राह पर चलेंगे. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार के तीन विभाग जिनमें आर्ट, कल्चर और एजुकेशन, दिल्ली टूरिज्म ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है.
टीचर भी लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
मानव ध्वज का रिकॉर्ड बनाने के अलावा इस कार्यक्रम में छात्रों का एक खास मार्चपास्ट भी देखने को मिलेगा. इस मार्च पास्ट में छात्र एक इनोवेटिव परेड का प्रदर्शन करेंगे. छात्रों के अलावा इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्कूलों के तमाम टीचर्स भी हिस्सा लेंगे. साथ ही इस दिन एक खास सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन संभावित है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल, लगातार दूसरे दिन आए 1000 से अधिक नए केस