Delhi Cabinet Decision: केजरीवाल सरकार का फैसला- कोरोना से लड़ाई में हेल्थ के लिए 1544 करोड़, 190 लो-फ्लोर AC बसों को हरी झंडी
Delhi News: दिल्ली सरकार की आज आयोजित कैबिनेट बैठक में दो अहम फैसले लिए गए. कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य ढांचे के लिए 1544 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. एसी बसों के लिए भी बजट को मंजूरी दी गई.
Delhi Cabinet Decision: दिल्ली सरकार की आज आयोजित कैबिनेट बैठक में दो अहम फैसले लिए गए. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य ढांचे के लिए 1544 करोड़ रुपये को मंजूरी देने का फैसला किया है. कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई.
कैबिनेट की बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में 190 लो फ्लोर एसी बसों जुड़ेंगी और इसके लिए भी बजट को मंजूरी दे दी गई. दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज निम्नलिखित महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए।
— CMO Delhi (@CMODelhi) November 5, 2021
1. कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए 1544 करोड़ रुपए मंज़ूर
2. दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में जुड़ेंगी 190 AC लो-फ़्लोर बसें, बजट मंज़ूर
एसी बसों में होंगी कई खासियत
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लो फ्लोर एसी बसों की खासियत बताई. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लो फ्लोर एसी बसें कई सुविधाओं से लैस होंगी. उसमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस के अलावा आपातकालीन स्थिति के लिए पैनिक बटन की सुविधा दी गई है. इन बसों की दूसरी खासियत दिव्यांगों के अनुकूल होना है. एसी लो फ्लोर बसे सीएनजी से लैस होंगी.
भाईदूज के मौके पर करनी है सस्ती खरीददारी? दिल्ली के ये बाजार आपके लिए बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन