Delhi Vaccination and Booster Dose News: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने अब बूस्टर खुराक और किशोर टीकाकरण अभियान को लेकर नई घोषणा की है. सरकार ने बूस्टर खुराक और किशोर टीकाकरण अभियान को चलाने के लिए 31 मार्च तक 120 अतिरिक्त डॉक्टरों और 260 वैक्सीनेटरों को काम पर रखने की मंजूरी दी है. टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने मानव संसाधन की अल्पकालिक भर्ती को दो और महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. अधिकारियों ने कहा कि जिलों में बूस्टर डोज और किशोर के टीकाकरण अभियान चलाने के लिए 31 मार्च तक 120 अतिरिक्त डॉक्टरों और 260 वैक्सीनेटरों को काम पर रखने को भी मंजूरी दी है.


मोनिका राणा, निदेशक, परिवार कल्याण ने एक परिपत्र में कहा कि, एहतियाती खुराक की शुरूआत के मद्देनजर, कोविड -19 टीकाकरण गतिविधि फरवरी और मार्च 2022 में जारी रहेगी. इस प्रकार, प्राधिकरण ने अगले तीन महीने यानी फरवरी और मार्च को पहले से ही स्वीकृत दे दी है.


दिल्ली में कुल 11 राजस्व जिले हैं जो किशोरों, बुजुर्गों और अन्य नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चला रहे हैं. शहर में बूस्टर खुराक के लिए अभियान 10 जनवरी से शुरू हुआ था और अब तक बुजुर्गों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं सहित 65,718 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


...हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए, Akhilesh Yadav ने CM Yogi पर कसा तंज


UP Election 2022: यूपी बीजेपी में बगावत के बाद कई मौजूदा विधायकों को मिली बड़ी राहत, टिकट कटने की लटकी थी तलवार