Delhi Health Card: दिल्ली के लोगों को कब तक मिलेगी ई-हेल्थ कार्ड की सुविधा? आई है ये बड़ी खबर
18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी दिल्ली निवासी (सरकार के हालिया अनुमानों के अनुसार लगभग 15 मिलियन लोग) ई-हेल्थ कार्ड के लिए पात्र होंगे.
![Delhi Health Card: दिल्ली के लोगों को कब तक मिलेगी ई-हेल्थ कार्ड की सुविधा? आई है ये बड़ी खबर Delhi Arvind Kejriwal government may issue e health card before MCD elections Delhi Health Card: दिल्ली के लोगों को कब तक मिलेगी ई-हेल्थ कार्ड की सुविधा? आई है ये बड़ी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/930894b94f3f70b52907e62604166683_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इस अप्रैल में नगर निगम चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी के हर निवासी को क्यूआर कोड- बेस्ड "हेल्थ कार्ड" जारी करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर सकती है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. हेल्थ कार्ड राज्य सरकार की स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) परियोजना का एक घटक हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने कहा कि एमसीडी चुनावों से पहले उनका लॉन्च काफी महत्वपूर्ण होगा.
ये होंगे फायदे
एचआईएमएस परियोजना के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड में हर मरीज के लिए हेल्थ चेक-अप, फॉलो-अप, सर्जरी, मेडिकल और वैक्सीनेशन डिटेल जैसी चिकित्सा जानकारी दर्ज होगी. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस सिस्टम में एक सेलफोन एप्लिकेशन के साथ-साथ एक 24x7 कॉल सेंटर भी शामिल होगा जो मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करेगा.
इतने लोग हैं पात्र
18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी दिल्ली निवासी (सरकार के हालिया अनुमानों के अनुसार लगभग 15 मिलियन लोग) ई-हेल्थ कार्ड के लिए पात्र होंगे. एक से 18 वर्ष की आयु के लोगों की डिटेल उनके माता-पिता के स्वास्थ्य कार्ड से जोड़ी जाएगी, जबकि बच्चों की जानकारी उनकी मां के कार्ड पर स्टोरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)