दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक नया प्लान तैयार कर रही है. इस प्लान में दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग निजी डायग्नोस्टिक लैब के माध्य से मरीजों को 450 तरह की जांच निशुल्क देने की तैयारी कर रहा है. इसकी सुविधा मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों के अलावा, डिस्पेंसरियों, मोहल्ला क्लीनिक और पालीक्लीनिक में इलाज के दौरान मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इन निजी लैब के नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.


वर्तमान समय में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह की जांच की सुविधा है लेकिन डिस्पेंसरियों में जांच के लिए कुछ खास सुविधा नहीं दी गई है. यहां पर अधिकतर 15 से 20 तरह की जांच होती हैं और बाकी जांच के लिए इन्हें बाहर जाकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  अब दिल्ली सरकार जल्द ही अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराएगी.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी हुई तेज, सोमवार तक 35 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, जानें- मौसम का पूरा हाल


दिल्ली सरकार के इस प्लान में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की सूची में दर्ज 282 तरह की जांच के अलावा 168 तरह की अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सुविधा के लिए पहले डॉक्टर मरीजों को एक पर्ची देंगे और फिर यह मरीज निजी लैब में जाकर जांच कराएंगे. 


इन बीमारियों की होगी जांच


इस समय दिल्ली सरकार के इस प्लान से सामान्य बीमारियों के अलावा सर्वाइकल कैंसर, टीबी, हेपेटाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों की भी जांच फ्री में होगी. इसके साथ ही डायबिटीज प्रोफाइल, कार्डियक प्रोफाइल, डायलिसिस प्रोफाइल जैसी बीमारियों की भी जांच होगी. इनसे 791 चिकित्सा केंद्रों के मरीजों को सीधा फायदा मिलेगा, जिसमें 39 अस्पतालों, 201 डिस्पेंसरियों, 31 पालीक्लीनिक और 520 मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए 450 तरह की जांच फ्री में हो सकेगी.