दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 20 ऑटो ड्राइवर्स को खुद आरसी सौंप कर इलेक्ट्रिक ऑटो को हरी झंडी दिखाई थी. प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जो दे रही है, इसलिए दिल्ली का परिवहन विभाग चाहता है कि राजधानी में इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या बढ़े. परिवहन विभाग ने कहा कि पिछले साल ही 4261 ई-ऑटो लाइसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, इसके लिए विभाग से कुछ लोगों ने लेटर ऑफ इंडेंट (एलओआई) भी हासिल कर लिया है. इसलिए विभाग चाहता है कि सभी लोग जल्द से जल्द ई-ऑटो खरीद की प्रक्रिया को पूरा करें.
दिल्ली सरकार कहना है कि राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलने से प्रदूषण में काफी कमी होगी. राजधानी की सड़कों पर एक ही रंग के इलेक्ट्रिक ऑटो और इलेक्ट्रिक बसें दिखाई देने लगी हैं और अब सरकार इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या को बढ़ाना चाहती है. दिल्ली परिवहन विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने अभी ऑटो नहीं खरीदे हैं अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वो विभागीय अधिकारियों से सभी संपर्क कर सकते हैं.
कागज पूरे करने में लग रहा है समय
दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए 33 फीसदी परमिट महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए थे. जिसके लिए मार्च में लकी ड्रॉ हुआ, जिसमें 2855 पुरुषों को एलओआई जारी किया गया. जबकि महिलाओं के लिए निर्धारित 1406 परमिट में से 589 ही आवेदन आए थे. हालांकि ऑटो लेने वाली लाभार्थियों को एलओआई जारी होने के बाद भी कागज पूरे करने और सब्सिडी लेने में काफी वक्त लग रहा है. वहीं इस पर परिवहन विभाग का कहना है कि कुछ लोगों को बैंक एकाउंट और अन्य दिक्कतें थी, जिन्हें देखकर ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन की अवधि को जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था.