Delhi News: अब दिल्ली के प्राईवेट लैब में फ्री होंगे इन बीमारियों के टेस्ट! केजरीवाल सरकार कर रही विचार
दिल्ली की आम आदमी सरकार एक और फ्री योजना देने की तैयारी में हैं. दिल्ली सरकार निजी लैब में 450 तरह की जांच फ्री में कराने की तैयारी कर रही है, केजरीवाल सरकार के इस फैसले से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
Delhi News: दिल्ली सरकार मरीजों के लिए एक योजना की तैयारी कर रही है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार बसों में मुफ्त सफर और फ्री बिजली-पानी के बाद दिल्ली की निजी लैबों में 450 तरह की जांच मुफ्त कराने पर विचार कर रही है. दिल्ली सरकार की इस योजना से काफी मरीजों को राहत मिलेगी. इस योजना के अनुसार मरीजों को दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों के अलावा मोहल्ला क्लीनिक और पालीक्लीनिक के साथ डिस्पेंसरी में भी इलाज के दौरान मुफ्त जांच की दी जाएगी.
केजरीवाल सरकार के इस योजनी की तैयारी के सामने आते ही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैबों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि कुछ ही महीनों में इसका लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने डायग्नोस्टिक लैबों के माध्यम से मरीजों की बिमारीयों की जांच के लिए यह योजना बनाई है.
Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए AAP का नया प्लान, होली बाद होगा डोर टू डोर कैंपेन
दिल्ली सरकार की इस योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा वर्तमान समय में दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह के टेस्ट फ्री में किए जाते हैं. जिसमें सरकारी अस्पतालों में होने वाले टेस्टों की संख्या काफी होती है, क्योंकि सुपरस्पेशलिटी सुविधाओं में लगभग 400 तरह की जांच होती हैं.
अब दिल्ली सरकार की इस योजना से 450 तरह के टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी, पॉलीक्लिनिक और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी किए जाएंगे. इस समय दिल्ली सरकार द्वारा शहर में 39 अस्पताल, 201 डिस्पेंसरी, 31 पॉलीक्लिनिक और 520 मोहल्ला क्लीनिक चलाए जा रहे हैं.